प्रतिक्रिया | Tuesday, September 10, 2024

09/01/24 | 2:17 pm

आईआईएमसी का 55वां दीक्षांत समारोह कल,पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद होंगे मुख्य अतिथि

भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) का 55वां दीक्षांत समारोह कल बुधवार यानी 10 जनवरी 2024 को प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद समारोह के मुख्य अतिथि होंगे इसके साथ वे दीक्षांत भाषण भी देंगे। आईआईएमसी के चेयरमैन आर जगन्नाथन और महानिदेशक डॉ.अनुपमा भटनागर भी समारोह में शामिल होंगे।

प्रात: 10:00 बजे प्रारंभ होने वाले इस समारोह में आईआईएमसी नई दिल्ली और इसके पांच क्षेत्रीय केंद्रों ढेंकनाल, आइजोल, अमरावती, कोट्टायम और जम्मू के संकाय सदस्य भी शामिल होंगे। दीक्षांत समारोह में वर्ष 2021-22 और 2022-23 बैच के विद्यार्थियों (आईआईएमसी दिल्ली और उसके सभी केंद्र) को पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रदान किये जाएंगे। इसके अलावा, दोनों बैचों के 65 विद्यार्थियों को अलग-अलग पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।

1965 में स्थापित IIMC, मीडिया और संचार शिक्षा में विशेषज्ञता के साथ भारत में एक प्रमुख संस्थान के रूप में विशिष्ट दर्जा रखता है। संस्थान विभिन्न विषयों में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रदान करता है, जिसमें हिंदी पत्रकारिता, अंग्रेजी पत्रकारिता, विज्ञापन और जनसंपर्क, रेडियो और टेलीविजन, डिजिटल मीडिया, ओडिया पत्रकारिता, मराठी पत्रकारिता, मलयालम पत्रकारिता और उर्दू पत्रकारिता जैसे विभाग शामिल हैं।

दीक्षांत समारोह में पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की उपस्थिति इस आयोजन में शामिल हो रहे छात्रों को मीडिया जगत की में कदम रखने के लिए प्रेरित करेगी। बता दें कि मीडिया और संचार के क्षेत्र में प्रतिभा और उत्कृष्टता के लिए आईआईएमसी को देशभर ख्याति प्राप्त है।

 

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 7808876
आखरी अपडेट: 9th Sep 2024