कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी समेत नौ राज्यों के 39 उम्मीदवारों की पहली सूची का ऐलान कर दिया है। इस सूची में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, वरिष्ठ नेता शशि थरूर, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और छत्तीसगढ़ के नेताओं ताम्रध्वज साहू तथा ज्योत्सना महंथ समेत कई बड़े चेहरों के नाम शामिल हैं। दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों के साथ कांग्रेस ने अपनी बेहतर संभावना वाले छत्तीसगढ़ की आधा दर्जन सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
हालांकि फिलहाल उत्तरप्रदेश,बिहार, राजस्थान और मध्यप्रदेश जैसे बड़े राज्यों के किसी भी उम्मीदवार घोषणा कांग्रेस पार्टी ने नहीं किया है। लिहाजा अमेठी, रायबरेली समेत कई सीटों को लेकर अभी स्पष्टता नहीं है। कांग्रेस की पहली सूची में केरल से सबसे अधिक 16 उम्मीदवारों का पार्टी ने ऐलान कर दिया है और राहुल समेत सभी वर्तमान सांसदों को मैदान में उतारा गया है।
केसी वेणुगोपाल अलपुज्जा से लडे़ेंगे चुनाव
तिरूअनंतपुरम से शशि थरूर लगातार चौथी बार लोकसभा में पहुंचने के लिए मैदान में उतरेंगे। वहीं वरिष्ठ नेताओं के चुनाव में उतरने का नेतृत्व का स्पष्ट संदेश देने के लिए कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल अलपुज्जा से चुनाव लड़ेंगे। केरल के बाद कर्नाटक की 28 में से सात सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है जिसमें मांडया से सिने स्टार वेंकटरामेगौडा उर्फ चंद्रू, हासन से श्रेयस पटेल और तुमकुर से एसपी मुधानेगौड़ा उम्मीदवार बनाए गए हैं।
भूपेश बघेल राजनादगांव से चुनावी मैदान में
कर्नाटक की ये तीनों सीटें जेडीएस नेता पूर्व पीएम देवेगौड़ा के प्रभाव वाली हैं और इसलिए कांग्रेस के लिए अहम हैं। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, कोषाध्यक्ष अजय माकन और मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस में उम्मीदवारों का ऐलान किया। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की गुरूवार को हुई बैठक में 60 उम्मीदवारों के नाम पर विचार हुआ जिसके बाद पहली सूची जारी की गई है। छत्तीसगढ में भूपेश बघेल राजनादगांव से पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेगे तो ताम्रध्वज साहू महासमुंद से, वरिष्ठ नेता डाॅ. शिवकुमार डेहरिया जांजगीर-चंपा एससी सीट, ज्योत्सना महंथ कोरबा, दुर्ग से राजेंद्र साहू और रायपुर से विकास उपाध्याय उम्मीदवार बनाए गए हैं।
तेलंगाना की 17 में से पांच उम्मीदवारों का एलान
छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से छह पर उम्मीदवारों का पहली सूची में ऐलान हुआ है। तेलंगाना की 17 में से पांच उम्मीदवारों जिसमें प्रदेश के प्रभावशाली नेताओं को प्रत्याशी बनाया गया है। लक्षद्वीप की एकमात्र सीट के लिए मोहम्मद हमीदुल्ला सईद तो त्रिपुरा पश्चिम सीट से आशीष कुमार साहा उम्मीदवार बनाए गए हैं। मेघालय की शिलांग एसटी सीट से पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री विंसेट पाला और तुर्रा एस सुपनोमेरेन जमीन जबकि सिक्कम की एकमात्र सीट से गोपाल छेत्री चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस ने युवा उम्मीदवारों पर जताया भरोसा
कांग्रेस की 39 उम्मीदवारों की पहली सूची में 39 में 15 सामान्य वर्ग से हैं जबकि ओबीसी, एससी-एसटी तथा अल्पसंख्यक वर्ग के 24 उम्मीदवार हैं। इसमें 12 प्रत्याशी 50 साल से कम उम्र के हैं तो आठ चेहरे 50 से 60 साल की उम्र के हैं। वहीं 12 उम्मीदवार 71 से 76 साल के बीच के हैं और बाकी सभी उम्मीदवार 60 से 70 साल की उम्र के हैं।