प्रतिक्रिया | Wednesday, April 23, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

21/08/23 | 12:55 pm

printer

आज 25 रुपये Kg खुदरा मूल्य पर बिक रहा प्याज, जानिए कहां से और कैसे मिलेगा ?

भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (NCCF) ने लोगों को प्याज की बढ़ती कीमतों से राहत दिलाने के लिए आज से 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर सरकारी 'बफर स्टॉक' से प्याज की बिक्री शुरू की है। 

कहां से और कैसे मिलेगा सस्ता प्याज ?

NCCF की मोबाइल वैन के माध्यम से 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर प्याज उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही आने वाले दिनों में अन्य एजेंसियों और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों को शामिल कर प्याज की बाजार में उपलब्धता बढ़ाई जाएगी। यह जानकारी रविवार को उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से दी गई। 

प्याज की उपलब्धता बढ़ाने के प्रयास जारी

मंत्रालय के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रमुख बाजारों को ध्यान में रखते हुए बफर से प्याज पहुंचाना शुरू हो गया है। जहां खुदरा कीमतें अखिल भारतीय औसत से ऊपर हैं या फिर पिछले महीने की तुलना में काफी अधिक हैं, उन बाजारों तक प्याज पहुंचाया जाएगा। आज तक बफर से लगभग 1,400 मीट्रिक टन प्याज तय बाजारों में भेज दिया गया है। इसके अलावा प्याज की उपलब्धता बढ़ाने के प्रयास भी लगातार जारी हैं। 

सरकार ने प्याज बफर की मात्रा बढ़ाकर 5 लाख मीट्रिक टन की 

केंद्र सरकार ने 3 लाख मीट्रिक टन के प्रारंभिक खरीद लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद इस वर्ष प्याज बफर की मात्रा बढ़ाकर 5 लाख मीट्रिक टन कर दी। इस संबंध में उपभोक्ता मामलों के विभाग ने एनसीसीएफ और एनएएफईडी को प्रमुख उपभोग केंद्रों में खरीदे गए स्टॉक के कैलिब्रेटेड निपटान के साथ अतिरिक्त खरीद लक्ष्य प्राप्त करने के लिए 1 लाख टन प्रत्येक की खरीद करने का निर्देश दिया है। 

उपभोक्ताओं को लाभ

मंत्रालय का कहना है कि सरकारी प्याज द्वारा बफर के लिए खरीद, स्टॉक की तय रिलीज और निर्यात शुल्क लगाने जैसे बहुआयामी उपायों से किसानों को लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने के साथ-साथ उपभोक्ताओं को सस्ती कीमतों पर निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने से लाभ होगा। इससे पहले प्याज की कीमतों में स्थिरता बनाए रखने के लिए सरकार ने निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्क लगाया था।

आगंतुकों: 24213560
आखरी अपडेट: 23rd Apr 2025