इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम-2023 आज नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। यह एक ऐसा मंच है, जिस पर विभिन्न समूहों के प्रतिनिधि एक साथ मिलकर इंटरनेट से संबंधित सार्वजनिक नीतिगत मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे। इस कार्यक्रम का विषय है- भारत के डिजिटल एजेंडे के समायोजन की दिशा में अग्रसर होना है।
तीसरा संस्करण
वर्ष 2021 और 2022 में आईआईजीएफ के पहले दो संस्करणों के सफल आयोजन के बाद, आईआईजीएफ का यह तीसरा संस्करण है जो 'भारत के डिजिटल एजेंडे को समायोजित करते हुए आगे बढ़ने' जैसे महत्वपूर्ण विषय पर आयोजित किया जा रहा है।
इस संबंध में इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा है कि इस कार्यक्रम में भारत में इंटरनेट के उपयोग के लिए सुरक्षित, विश्वसनीय और लचीली व्यवस्था के निर्माण के संबंध में विचार-विमर्श करने का प्रयास होगा।
इसके साथ-साथ भारत के विकास लक्ष्यों के लिए नवाचार को सक्षम बनाने, विभाजन को पाटने और वैश्विक डिजिटल प्रशासन तथा सहयोग के नेतृत्व पर भारत के डिजिटल एजेंडे का समायोजन करने जैसे मुद्दों पर गहराई से चर्चा होगी। इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम संयुक्त राष्ट्र इंटरनेट गवर्नेंस फोरम से जुड़ी एक पहल है।
आईआईजीएफ के बारे में कुछ जानकारी
संयुक्त राष्ट्र आईजीएफ के इंडियन चैप्टर को इंडिया आईजीएफ या आईआईजीएफ कहा जाता है, जिसे वर्ष 2021 में बनाया गया था, जो सरकार, नागरिक समाज, उद्योग, तकनीकी समुदाय, थिंक टैंक, उद्योग संघो का प्रतिनिधित्व करने वाली 14-सदस्यीय बहु-हितधारक समिति द्वारा समर्थित है। इसका लिंक https://www.indiaigf.in. है।
क्या है टाइमिंग ?
बताना चाहेंगे इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम 2023 (आईआईजीएफ-2023) एक मिला-जुला कार्यक्रम है, जो आज 5 दिसंबर को प्रात: 09:00 बजे से 18:30 बजे तक नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।
निर्धारित शेड्यूल
10:00- 11:30 उद्घाटन कार्यक्रम
ये वक्ता होंगे शामिल:
डॉ. देवेश त्यागी, सीईओ, एनआईएक्सआई
अमृता चौधरी, सीसीएओआई
सैली कॉस्टर्टन, आईसीएएनएन
कैरोल रोच, आईजीएफ एमएजी अध्यक्ष
सारा केम्प, इंटेल
अनिता गुरुमूर्ति, आईटी फॉर चेंज
एस कृष्णन, एमईआईटीवाई सचिव
मुख्य भाषण – मुख्य अतिथि, MoSEIT
टी वी रामचन्द्रन
11:30 -12:00- टी ब्रेक
12:00 -13:15 पैनल 1 – भारत के लिए एक सुरक्षित, विश्वसनीय और लचीले साइबरस्पेस का निर्माण
वक्ता:
सैकत दत्ता
डॉ. संजय बहल, सीईआरटी-आईएन
एन.एस. नप्पिनई, साइबरसाथी
दीपक विरमानी, i4C/MHA
शारदा टिक्कू, ट्रेंड माइक्रो
बिशाखा भट्टाचार्य, एडब्ल्यूएस
राहुल ससी, क्लाउड सेक
राहुल मैथन, ट्राईलीगल
लेफ्टिनेंट जनरल एम.यू. नायर
प्रोफेसर रुक्मिणी सेन, अम्बेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली
13:15 – 14:15 लंच ब्रेक
14:15 – 15:30 पैनल 2 – भारत के विकासात्मक लक्ष्यों के लिए नवाचार को सक्षम बनाना
वक्ता:
सुरभि अग्रवाल (मॉडरेटर), ईटी
सुनील अब्राहम, मेटा
राहुल मैथन, ट्राइलीगल
श्वेता राज कोहली, पीक XV
रजत कथूरिया, शिव नादर
संजय जैन, निदेशक, एमसीए
डॉ शमिका रवि
अमित कपूर, प्रतिस्पर्धात्मकता संस्थान
संजीव भीखचंदानी
रोहिणी नीलकेणी, नीलेकणि फिलैंथोफीज़
डॉ. देबब्रत दास, आईआईआईटी बैंगलोर
दीपेन्द्र मनोचा, सक्षम
15:30 -15:45 लंच ब्रेक
15:45 -17:00 पैनल 3 – विभाजन को पाटना
वक्ता:
ओसामा मंजर (मॉडरेटर), डिजिटल एम्पावरमेंट फाउंडेशन
निर्मिता नरसिम्हन
अमिताभ नाग, भाषिणी
अरुणा सुंदरजन, बीआईएफ
आकांक्षा शर्मा, आईटीयू
सुनील अब्राहम, मेटा
अर्चना व्यास, बीएमजीएफ
अनुराग बहार, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन
रंजना कुमारी, सामाजिक अनुसंधान केंद्र
17:00-17:15 नेटवर्किंग टी ब्रेक
17:15 -18:30 समापन सत्र – वैश्विक डिजिटल प्रशासन और सहयोग के लिए भारत के डिजिटल एजेंडा और नेतृत्व को कैलिब्रेट करना
वक्ता:
अमृता चौधरी (मॉडरेटर), सीसीएओआई
अमनदीप सिंह गिल, तकनीकी पर महासचिव के दूत
सुशील पाल, जे.एस. MeitY
आस्था कपूर, आप्ती
आशुतोष चड्ढा
वृंदा कपूर, 3rdiTech
एम. प्रणय कोटास्थाने/नितिन पाई, तक्षशिला