केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी राजनयिक संबंधों को बढ़ाने और द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आज रविवार से सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। केंद्रीय मंत्री के साथ विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन भी यात्रा पर हैं। बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जेद्दा में द्विपक्षीय हज समझौते 2024 पर हस्ताक्षर और समझौते को साझा करने के लिए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं।
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और सऊदी अरब के हज और उमरा मामलों के मंत्री डॉ. तौफीक बिन फौजान अल रबिया के बीच एक द्विपक्षीय बैठक होगी। बैठक में आपसी हितों पर चर्चा की संभावना है जिसमें 2024 में आगामी हज यात्रा से संबंधित मामलों पर विशेष जोर रहेगा। इसके बाद यह प्रतिनिधिमंडल आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को सुदृढ़ करने के लिए सऊदी अरब में भारतीय व्यापारियों और भारतीय प्रवासियों से भी मुलाकत करेंगी ।
हज और उमरा सम्मेलन' के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगी केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी कल जेद्दा में सऊदी हज और उमरा मामलों के मंत्रालय द्वारा आयोजित 'हज और उमरा सम्मेलन' के तीसरे संस्करण के उद्घाटन समारोह में भी भाग लेंगी। यह सम्मेलन दोनों देशों के बीच तीर्थयात्रा के अनुभव और सहयोग को बढ़ाने पर भविष्य में चर्चा के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा। जैसा कि भारत और सऊदी अरब विविध क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा दे रहे हैं, ऐसे में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की यह यात्रा पर जाना दोनों देशों के बीच बढ़ते राजनयिक संबंधों और प्रगाढ़ बनाएगी। यह यात्रा भारत-सऊदी संबंधों में विकास के लिए सहयोग, आर्थिक साझेदारी और सांस्कृतिक आदान-प्रदान की प्रतिबद्धता को जाहिर करता है।