केन्द्रीय गृहमंत्री ने शोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पोस्ट कर बताया कि,भीषण बाढ़ का सामना कर रहे तमिलनाडु को राष्ट्रीय आपदा को न्यूनतम करने के लिए धनराशि (एनडीएमएफ) के तहत 'पहली किस्त 561.29 करोड़ रुपये जारी कर दिया गया है,जिसमें 500 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता राशि भी शामिल है। वहीं एक दूसरे पोस्ट में गृहमंत्री अमित शाह ने बताया भीषण चक्रवाती तूफान मिचौंग ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश को प्रभावित किया है। इन राज्यों के कई क्षेत्र जलमग्न हैं,जिससे खड़ी फसलें प्रभावित हो रही हैं।
दूसरी किस्त को भी जारी करने का निर्देश
आवश्यक राहत प्रबंधन में राज्य सरकारों की मदद करने के लिए केंद्र सरकार ने गृह मंत्रालय (एमएचए) को एसडीआरएफ की दूसरी किस्त के केंद्रीय हिस्से के रूप में आंध्र प्रदेश को 493.60 रुपये और तमिलनाडु को 450 करोड़ रु. अग्रिम रूप से जारी करने का निर्देश दे दिया गया । उन्होंने बताया इतनी ही धनराशि पहली किस्त में दोनों राज्यों को जारी कर दिया गया है उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों की सुरक्षा और भलाई की कामना करता हूं। हम इस महत्वपूर्ण घड़ी में उनके साथ खड़े हैं आशा करते हैं कि स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो जाए।
रक्षा मंत्री ने हवाई दौरा कर लिया जायजा
चक्रवात मिचौंग के कारण आई बाढ़ का जायजा लेने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज गुरूवार को तमिलनाडु पहुंचे। उन्होंने बाढ़ का आकलन करने के लिए उन्होंने हवाई सर्वेक्षण किया,इस दौरान उनके साथ तमिलनाडु के वित्त मंत्री थंगम थेनारासु और मुख्य सचिव भी मौजूद रहे। हवाई निरीक्षण के बाद, राजनाथ सिंह विभिन्न एजेंसियों द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों की समीक्षा करने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से मुलाकात करेंगे।
भारी बारिश के चलते 15 ट्रेनें कैंसिल
दक्षिणी रेलवे ने भारी बारिश और जलभराव के चलते 15 ट्रेन सेवाओं को रद्द कर दिया है, जिससे परिवहन प्रभावित हुआ है,कैंसिल की गई ट्रेनों में चेन्नई एग्मोर-तिरुनेलवेली वंदे भारत स्पेशल भी शामिल है। तमिलनाडु सरकार ने गुरुवार को चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू में सभी स्कूलों और कॉलेजों के लिए छुट्टी की घोषणा कर दी है। साथ ही स्कूलों में अर्धवार्षिकी परीक्षाओं को भी फिलहाल के टाल दिया है। इसके अतिरिक्त, छह विशिष्ट तालुकों- पल्लावरम, तांबरम, वंडालुर, थिरुपोरुर, चेंगलपट्टू और थिरुकाझुकुंड्रम में शैक्षणिक संस्थान को भी बंद रखने का फैसला किया गया है।
पीएम मोदी ने जताई चिंता
बुधवार को मुख्यमंत्री स्टालिन ने चक्रवात मिचौंग से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा कर चेन्नई में बाढ़ से प्रभावित निवासियों को भोजन और दूध सहित आवश्यक राहत सामाग्री प्रदान कीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात मिचौंग में हुए जान – माल की छति पर पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं हैं। मदिपक्कम इलाके में जारी ड्रोन दृश्य में कई इलाकों में बाढ़ के जलस्तर में कमी आई है। फिलहाल चक्रवाती तूफान मिचौंग अब कमजोर पड़ गया है। मंगलवार को आंध्र प्रदेश में नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच तट से टकराने से पहले चेन्नई समेत तमिलनाडु के चार जिलों में भारी बारिश हुई। जिससे तमिलनाडु को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है ।


