विश्वकप 2023 में गुरुवार को न्यूजीलैंड और श्रीलंका का मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। लेकिन इस अहम मैच में बारिश होने की काफी संभावना है। पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बारिश के कारण 400 रन बनाकर भी न्यूजीलैंड को मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
आज एक बार फिर बारिश न्यूजीलैंड का खेल बिगाड़ सकती है क्योंकि बेंगलुरु में लगातार बारिश हो रही है। इस मैच के दौरान भी लगभग पूरे समय बारिश के आसार बने रहने की संभावना है। अगर बारिश की वजह से यह मैच नहीं हो पाया तो दोनों टीमों को 1-1 अंक से ही संतोष करना पड़ेगा।
भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं। अब चौथे स्थान के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के पास मौका है। ऐसे में अगर न्यूजीलैंड के साथ फिर से बारिश ने खेल किया और मैच पूरा नहीं हुआ। इस कंडीशन में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के पास टिकट टू सेमीफाइनल हासिल करने का मौका होगा।
पाकिस्तान अपना आखिरी मैच इंग्लैंड से खेलेगी, जिसे जीतकर पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान हो सकती है। जबकि अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। इस प्रकार अगर न्यूजीलैंड और श्रीलंका का मुकाबला नहीं हो पाया तो अफगानिस्तान के मुकाबले पाकिस्तान को इसका फायदा मिलने की ज्यादा संभावना है।