भारत और ब्रिटेन की बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) से संबंधित अनसुलझे मुद्दों पर चर्चा के लिए जनवरी में 14वें दौर की वार्ता होगी। इस संबंध में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत और ब्रिटेन के अधिकारी एक व्यापक एवं महत्वाकांक्षी मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत का दौर जारी रखेंगे। मंत्रालय ने यह भी बताया कि दोनों देशों के बीच जनवरी, 2024 में 14वें दौर की वार्ता आयोजित की जाएगी।
इससे पहले 15 दिसंबर को हुई थी 13वें दौर की वार्ता
मंत्रालय के मुताबिक एफटीए पर दोनों देशों के बीच 13 वें दौर की बातचीत 15 दिसंबर, 2023 को हुई थी। इस दौर में लंदन और दिल्ली में व्यक्तिगत सत्र और आभासी वार्ता दोनों शामिल थे।12वें दौर की तरह ये बातचीत वस्तुओं, सेवाओं और निवेश सहित जटिल मुद्दों पर केंद्रित थीं।
दोनों देश द्विपक्षीय निवेश संधि पर कर रहे हैं बातचीत
वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक इस सिलसिले में भारतीय अधिकारियों का एक दल लंदन के दौरे पर गया हुआ था। इलेक्ट्रिक वाहनों एवं व्हिस्की पर आयात शुल्क में छूट देने और पेशेवरों के लिए वीजा संबंधी प्रावधानों पर अब तक गतिरोध बना हुआ है। इसके अलावा दोनों देश द्विपक्षीय निवेश संधि पर भी बात कर रहे हैं।
2022-23 में 20.36 अरब डॉलर का रहा था दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार
भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय व्यापार को और गति देने के लिए एफटीए पर बातचीत जनवरी, 2022 में शुरू हुई थी। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में 20.36 अरब डॉलर रहा था।