जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने स्वयं इसकी पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर इस संबंध में एक पोस्ट में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना के कुछ लक्षण हैं, मुझे उम्मीद है कि यह हल्का होगा और शुरुआत में मैं बस अपने डेस्क से काम करूंगा।
पीएम मोदी ने पोस्ट में क्या लिखा ?
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया कि मेरे मित्र ओलाफ स्कोल्ज, “मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।”
https://x.com/narendramodi/status/1736790444905050404?s=20
याद हो इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से 10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में मुलाकात की थी। उस समय G20 शिखर सम्मेलन के मौके पर जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज भारत आए थे।
उस समय दोनों नेताओं ने अपनी द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी में प्रगति की भी समीक्षा की थी। साथ ही रक्षा, हरित और सतत विकास, महत्वपूर्ण खनिज, कुशल कर्मियों की गतिशीलता और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर भी चर्चा की। दोनों नेताओं ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया था।