राष्ट्रीय तकनीकी कपड़ा मिशन (एनटीटीएम) के तत्वावधान में कपड़ा मंत्रालय (मिनस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल) 26 से 29 फरवरी को आयोजित होने वाले ‘भारत टेक्स 2024’ के तहत तकनीकी वस्त्रों में रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए हैकथॉन का आयोजित करेगा। इस दौरान कपड़ा मंत्रालय “भारत टेक्स 2024” में प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति और उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगा।
हैकथॉन से तकनीकी वस्त्रों के क्षेत्र में बढ़ेगी जागरूकता
कपड़ा मंत्रालय ने आज जारी एक आधिकारिक बयान में बताया कि राष्ट्रीय तकनीकी कपड़ा मिशन (एनटीटीएम), कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार हैकथॉन के प्रायोजक और भागीदार होंगे। हैकथॉन का प्राथमिक लक्ष्य छात्रों, शोधकर्ताओं, उद्यमियों और उद्योग के पेशेवरों को एक मंच पर साथ लाना है। इस मंच का उद्देश्य तकनीकी वस्त्रों के क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाना, नवाचार को प्रोत्साहित करना, सहयोग को प्रोत्साहित करना और वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का समाधान करना है।
एनटीटीएम सरकार की एक प्रमुख योजना
मंत्रालय ने कहा कि कपड़ा उद्योग एक क्रांतिकारी बदलाव के दौर से गुजर रहा है, जिसमें उन्नत सामग्रियों और नवाचारों को पारंपरिक वस्त्रों में एकीकृत किया जा रहा है। ऐसा किए जाने से तकनीकी वस्त्रों के गतिशील क्षेत्र को बढ़ावा मिल रहा है। ज्ञात हो कि इस सेक्टर की परिवर्तनकारी क्षमता को पहचानते हुए ही एनटीटीएम सरकार की एक प्रमुख योजना है। एनटीटीएम मुख्य रूप से तकनीकी वस्त्रों के लिए शिक्षा, कौशल और बाजार संवर्धन के साथ-साथ अनुसंधान विकास और नवाचार (आरडी एंड आई) पर ध्यान केंद्रित करता है।
26-29 फरवरी को होगा ‘भारत टेक्स 2024’
‘भारत टेक्स 2024’ एनटीटीएम के तत्वावधान में कपड़ा मंत्रालय अगले महीने, 26 से 29 फरवरी को आयोजित होने जा रहा है। हैकथॉन में भाग लेने से, उम्मीदवारों को अपना ज्ञान बढ़ाने, मूल्यवान संबंध बनाने, अपने योगदान के लिए मान्यता प्राप्त करने और तकनीकी वस्त्रों के क्षेत्र में व्यावहारिक एप्लिकेशन पर काम करने का अवसर मिलेगा। वास्तव में यह आयोजन एक ऐसे माहौल को बढ़ावा देने का प्रयास करता है जहां प्रतिभागी न केवल सीख सकें बल्कि तकनीकी कपड़ा उद्योग के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान खोजने में सक्रिय रूप से योगदान भी कर सकें।
5 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित
टेक्नोलॉजिकल टेक्सटाइल्स (GREAT) में महत्वाकांक्षी इनोवेटर्स के लिए अनुसंधान और उद्यमिता अनुदान के तहत वित्त पोषण के लिए शीर्ष 3 विजेताओं पर विचार किया जाएगा। इस सम्बन्ध में आवेदन 5 फरवरी 2024 तक मेल के माध्यम से प्रस्तुत किये जा सकते हैं। अधिक जानकारी और पूछताछ के लिए कपड़ा मंत्रालय के वेबसाइट (http://bhart-tax.com/) पर विज़िट कर सकते हैं।
क्या है तकनीकी वस्त्र ?
दरअसल तकनीकी वस्त्र उन वस्त्रों को कहते हैं जिनका निर्माण गैर-सौंदर्यपूर्ण कार्यों के स्थान पर तकनीकी तथा उससे संबंधित आवश्यकताओं के लिये किया जाता है। इनके निर्माण का मुख्य उद्देश्य कार्य-संपादन होता है। तकनीकी वस्त्रों का उपयोग कृषि, वैज्ञानिक शोध, चिकित्सा, सैन्य क्षेत्र, उद्योग तथा खेलकूद के क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर होता है।