तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने आज सोमवार (18 मार्च) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। तेलंगाना राजभवन के आधिकारिक बयान के मुताबिक तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने तेलंगाना के राज्यपाल पद के साथ-साथ पुडुचेरी की उपराज्यपाल पद से भी इस्तीफा दे दिया है। सुंदरराजन साल 2019 तक तमिलनाडु भाजपा की प्रमुख रहीं थी। इसके बाद उन्हें तेलंगाना का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। किरण बेदी को हटाए जाने के बाद तमिलिसाई सौंदर्यराजन को पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।
तेलंगाना राजभवन ने एक बयान के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राज्यपाल सौदर्यराजन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। तमिलिसाई सौंदर्यराजन का इस्तीफा उस दिन आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक रोड शो करने वाले हैं। अब संभावना जताई जा रही है कि तमिलिसाई, तमिलनाडु या पुडुचेरी से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। वह पुडुचेरी या चेन्नई (मध्य) या तुथुकुडी से चुनाव लड़ सकती हैं।
चुनाव लड़ने की जताई थी इच्छा
इससे पहले फरवरी में,तमिलिसाई ने पुडुचेरी से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की थी, तमिलिसाई ने उपराज्यपाल के रूप में अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर पुडुचेरी में कहा था, “मेरी इच्छा एक जन प्रतिनिधि बनने की है, लेकिन मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के फैसले का पालन करूंगी।” तमिलिसाई ने कहा कि वह पुडुचेरी से चुनाव लड़ना पसंद करेंगी, क्योंकि उन्हें हमेशा यह उनका गृह नगर लगता है।