प्रतिक्रिया | Tuesday, September 10, 2024

01/03/24 | 3:46 pm

नितिन गडकरी ने 1750 करोड़ की परियोजनाओं की रखी आधारशिला, आर्थिक विकास में होगी बढ़ोतरी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने आज (शुक्रवार) उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में 1750 करोड़ रुपये की 2 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं से व्यापार और पर्यटन में वृद्धि होगी जिससे क्षेत्र में आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।

नितिन गडकरी ने एक एक्स पोस्ट में जानकारी देते हुए कहा, मां विंध्यवासिनी की छाया में स्थित मिर्ज़ापुर जिला धार्मिक और प्राकृतिक रूप से महत्वपूर्ण है। इस पूरे क्षेत्र को विकसित करने के लिए आज 1750 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत की 2 महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग 135ए पर गंगा नदी पर 6 लेन पुल सहित 15 किलोमीटर लंबा 4 लेन का मीर्जापुर बाईपास बनाया जाएगा। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग 35 और 330 पर मिर्ज़ापुर से प्रयागराज तक और प्रयागराज से प्रतापगढ़ तक 59 किमी लंबी सड़क पर मरम्मत कार्य किया जाएगा।

इन दोनों परियोजनाओं के पूरा होने से श्रद्धालुओं के लिए मिर्ज़ापुर जिले के धार्मिक स्थलों तक पहुंचना आसान हो जाएगा, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मिर्ज़ापुर समेत प्रयागराज और पूर्वांचल के कई जिलों में आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी। गंगा नदी पर 4-लेन मिर्ज़ापुर बाईपास के निर्माण से ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और मिर्ज़ापुर-अयोध्या के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी जिससे क्षेत्र में व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 7852560
आखरी अपडेट: 10th Sep 2024