प्रतिक्रिया | Friday, September 20, 2024

21/12/23 | 3:23 pm

पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का ट्रेलर रिलीज

एक्टर पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो गया है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में पंकज त्रिपाठी के लुक और पर्सनालिटी की खूब चर्चा हो रही है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शकों में इस फिल्म को लेकर दिलचस्पी बढ़ गई है।

फिल्म अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर आधारित

अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर आधारित इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने अपना किरदार बखूबी निभाया। उनके डायलॉग सुनकर ऐसा लगता है कि सचमुच अटल बिहारी वाजपेयी हैं। इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे अटल बिहारी वाजपेयी ने राजनीति में अपनी जगह बनाई और कैसे उन्होंने देश की राजनीति में अपना योगदान दिया। इसके साथ ही यह उनके बचपन के दिनों और भारत को एक महान राष्ट्र बनाने के लिए उनके समर्पण को दर्शाता है।

पंकज त्रिपाठी ने कहा किरदार निभाना नहीं था आसान 

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर पंकज त्रिपाठी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाना आसान नहीं था। इस फिल्म के लिए उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ीं तमाम किताबें या सामग्री पढ़ीं। इसके अलावा उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं पढ़ीं और भाषण सुनें। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में भी बहुत कुछ पढ़ा था क्योंकि उनकी दिलचस्पी पहले से ही थी। हालांकि, फिल्म के लिए उन्होंने और भी ज्यादा पढ़ाई की, ताकि वह अपने किरदार को पर्दे पर अच्छे से निभा सकें। यह फिल्म 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 8345936
आखरी अपडेट: 20th Sep 2024