प्रतिक्रिया | Friday, September 20, 2024

24/11/23 | 10:54 am

पहली बार ‘खेलो इंडिया पैरा गेम्स’ की घोषणा, देश के 1350 से अधिक पैरा एथलीट लेंगे हिस्सा

खेलो इंडिया ने देश में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी दिए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर देश का नाम रौशन किया है। खेल के क्षेत्र में भारत का नाम रौशन करने में पैरा खिलाड़ी भी पीछे नहीं है। ओलंपिक लेकर एशियन गेम्स तक में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। ऐसे में अब और नए प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान के लिए पहली बार खेलो इंडिया पैरा गेम्स की घोषणा की गई है।  

 

10 से 17 दिसंबर तक नई दिल्ली में आयोजन

खेलो इंडिया पैरा गेम्स का पहला संस्करण 10 से 17 दिसंबर तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि “बहुत खुशी और संतुष्टि के साथ, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि खेलो इंडिया पैरा गेम्स का पहला संस्करण 10 से 17 दिसंबर तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1,350 से अधिक प्रतिभागी 7 खेलों की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे और कहा कि यह खेल देश में पैरा-स्पोर्ट्स को बेहतर बनाने की दिशा में गेम-चेंजर साबित होने जा रहे हैं।

 

पैरा गेम्स को विकसित करने की दिशा में बड़ा कद
यह घोषणा देश में पैरा गेम्स को विकसित करने की सरकार की पहल की दिशा में एक बड़ा कदम है, और यह आयोजन प्रतिभाशाली पैरा एथलीटों की पहचान करने में मदद करेगा जिन्हें भारतीय खेल प्राधिकरण और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के पर्याप्त समर्थन से उनके कौशल को दिखाने में मदद मिलेगी।

1350 से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद

सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड सहित 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 1350 से अधिक प्रतिभागियों के अब तक के सबसे पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स में भाग लेने की उम्मीद है, जिसमें पैरा एथलेटिक्स, पैरा शूटिंग, पैरा तीरंदाजी, पैरा फुटबॉल, पैरा बैडमिंटन, पैरा टेबल टेनिस और पैरा वेट लिफ्टिंग सहित 7 विधाओं में पैरा एथलीट सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। कार्यक्रम भारतीय खेल प्राधिकरण के 3 स्टेडियमों – आईजी स्टेडियम, तुगलकाबाद शूटिंग रेंज और जेएलएन स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।

एशियाई पैरा गेम्स में भारत ने जीता 111 पदक
हांगझोउ में हाल ही में संपन्न एशियाई पैरा गेम्स में  29 स्वर्ण, 31 रजत और 51 कांस्य सहित अभूतपूर्व कुल 111 पदकों के साथ प्रतियोगिता का समापन किया। भारत एथलेटिक्स में 18 स्वर्ण, 17 रजत और 20 कांस्य के साथ 55 पदक जीतकर पदक तालिका में पांचवें स्थान पर रहा।

बता दें कि 2018 से अब तक कुल 11 खेलो इंडिया गेम्स सफलतापूर्वक आयोजित हो चुके हैं। इसमें 5 खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 3 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स और 3 खेलो इंडिया विंटर गेम्स शामिल हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि ये खेल देश भर में प्रतिभाओं की पहचान करने में सहायक रहे हैं और प्रतिष्ठित बहु-विषयक आयोजनों में भारत के प्रदर्शन में सहायता की है।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 8346514
आखरी अपडेट: 20th Sep 2024