प्रतिक्रिया | Sunday, November 09, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

10/03/24 | 11:32 am

printer

पाकिस्तान: जरदारी आज लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ, दूसरी बार बनने जा रहे हैं राष्ट्र प्रमुख

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी आज (रविवार) पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में शाम चार बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा जिसमें मुख्य न्यायाधीश काजी फैज ईसा जरदारी को शपथ दिलाएंगे। जरदारी निवर्तमान डॉ. आरिफ अल्वी का स्थान लेंगे, जिनका पांच साल का कार्यकाल पिछले साल पूरा हो गया।

इससे पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष 68 वर्षीय आसिफ अली जरदारी शनिवार को राष्ट्रपति चुने गए। उन्हें पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) समेत पांच दलों का समर्थन मिला। वे पीपीपी और पीएमएल-एन के साझा उम्मीदवार थे। उन्हें 255 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के प्रत्याशी महमूद खान अचकजई (75) को 119 मत मिले।

आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने वाले पहले नेता हैं। इससे पहले जरदारी 2008 से 2013 तक राष्ट्रपति रह चुके हैं।

(इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार)

आगंतुकों: 53476726
आखरी अपडेट: 9th Nov 2025