प्रतिक्रिया | Thursday, October 03, 2024

08/01/24 | 8:59 am

पीएम मोदी आज करेंगे विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से संवाद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। वे इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। अनेक केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधिगण समेत देश भर से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के हजारों लाभार्थी इस आयोजन में शामिल हो रहे हैं। 5 जनवरी को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ यात्रा में शामिल होने वालों की संख्या 10 करोड़ का भी आंकड़ा पार कर गई हैं। 

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार पीएम मोदी 8 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। 15 नवंबर, 2023 को इसका शुभारंभ होने के बाद से लेकर अब तक पीएम मोदी ने देश भर से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों के साथ नियमित रूप से संवाद किया है। बता दें कि यह संवाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चार बार (30 नवंबर, 9 दिसंबर, 16 दिसंबर और 27 दिसंबर को) हो चुका है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने पिछले महीने अपनी वाराणसी यात्रा के दौरान लगातार दो दिन (17-18 दिसंबर को) ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से आमने-सामने बैठकर संवाद किया है। 

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ देश भर में निकाली जा रही है जिसका उद्देश्‍य सरकार की प्रमुख योजनाओं में परिपूर्णता हासिल करना है और इसके तहत यह सुनिश्चित किया जा रहा हैं कि इन योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे।

ज्ञात हो कि 5 जनवरी, 2024 को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की क्योंकि इस यात्रा में शामिल होने वालों की संख्या 10 करोड़ का भी आंकड़ा पार कर गई। यह जादुई आंकड़ा यात्रा के शुरू होने के केवल 50 दिनों के भीतर ही पहुंच गया, निश्चित रूप से ‘विकसित भारत’ के साझा दृष्टिकोण के प्रति देश भर के लोगों को एकजुट करने में इस यात्रा के व्‍यापक प्रभाव और बेजोड़ क्षमता को दर्शाता है। 15 नवम्‍बर, 2023 को इसकी शुरुआत हुई, विकसित भारत संकल्प यात्रा सिर्फ एक मार्च से कहीं अधिक है। यह कार्य करने का एक शक्तिशाली आह्वान है जिसकी प्रतिध्‍वनि देश भर में गूंज रही है।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 8987459
आखरी अपडेट: 4th Oct 2024