प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार 6 मार्च को सुबह करीब 10:15 बजे पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 15,400 करोड़ रुपये की कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद पीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर सुबह से लोग उमड़ने लगे हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने 01 और 02 मार्च को हुगली जिले के आरामबाग और नदिया जिले के कृष्ण नगर में दो जनसभा और दो सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था।
देश की पहली मेट्रो सेवा सहित कोलकाता मेट्रो रेलवे की तीन प्रमुख परियोजनाएं देश को करेंगे समर्पित
आज प्रधानमंत्री मोदी हुगली (गंगा) नदी के नीचे चलने वाली देश की पहली मेट्रो सेवा सहित कोलकाता मेट्रो रेलवे की तीन प्रमुख परियोजनाएं देश को समर्पित करेंगे। इसके अलावा महानगर में लोगों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए तीन नए मार्ग पर मेट्रो सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। इनमें कोलकाता मेट्रो के हावड़ा मैदान-एस्पलेनेड खंड, कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय खंड और तारातला-माजेरहाट मेट्रो खंड (जोका-एस्पलेनड लाइन का हिस्सा) शामिल है। पीएम इन खंडों पर मेट्रो ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे।
हुगली नदी के नीचे से होकर गुजरेगी देश की पहली अंडरवॉटर-मेट्रो
देश की पहली यातायात सुरंग वाली हावड़ा मैदान-एस्प्लानेड सेक्शन की नई मेट्रो लाइन एक प्रमुख हुगली नदी के नीचे से होकर गुजरेगी। इस परियोजना को आश्चर्यजनक कहा जा रहा है। नदी सुरंग की लंबाई 520 मीटर है। अप व डाउन लाइन के लिए दो सुरंग तैयार की गई हैं। मेट्रो को नदी पार करने में एक मिनट से कम का समय लगेगा। मेट्रो ट्रेन नदी की सतह के नीचे लगभग 16 मीटर दौड़ेगी। मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि प्रतिदिन 7 लाख यात्री इस सेवा का लाभ उठाएंगे।
भारत के सबसे गहरे मेट्रो स्टेशन की मिलेगी पहचान
हुगली नदी कोलकाता और हावड़ा शहर को इसके पूर्वी और पश्चिमी किनारों पर अलग करती है। इस नई लाइन के हिस्से के रूप में हावड़ा मेट्रो स्टेशन को भारत के सबसे गहरे मेट्रो स्टेशन होने की पहचान मिलेगी।
यह खंड हावड़ा मैदान को साल्ट लेक सेक्टर-5 के आईटी हब से जोड़ेगा
हावड़ा मैदान-एस्प्लानेड की दूरी चार दशमलव आठ किलोमीटर है। यह पूर्वी-पश्चिमी मेट्रो गलियारे का दूसरा खंड है। यह खंड हावड़ा मैदान को साल्ट लेक सेक्टर-5 के आईटी हब से जोड़ेगा। पूर्वी-पश्चिमी मेट्रो की कुल दूरी 16 दशमलव 6 किलोमीटर है। इसमें हावड़ा मैदान और फूल बागान के बीच भू-तल गलियारे की दूरी 10 दशमलव 8 किलोमीटर है। इस गलियारे में हुगली नदी के नीचे की सुरंग भी शामिल है। इस गलियारे का शेष हिस्सा जमीन के ऊपर का है।
लोगों की आवाजाही होगी आसान
कोलकाता में लोगों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए नए मार्ग बढ़ाने पर ध्यान देने के साथ प्रधानमंत्री कोलकाता मेट्रो के हावड़ा मैदान-एस्पलेनैड मेट्रो खंड, कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो खंड, तारातला-माजेरहाट मेट्रो खंड (जोका-एस्पलेनैड लाइन का हिस्सा); रूबी हॉल क्लिनिक से रामवाड़ी खंड तक पुणे मेट्रो; एसएन जंक्शन मेट्रो स्टेशन से त्रिपुनिथुरा मेट्रो स्टेशन तक कोच्चि मेट्रो रेल चरण, विस्तार परियोजना (चरण आईबी); ताज ईस्ट गेट से मनकामेश्वर तक आगरा मेट्रो का विस्तार; और दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का दुहाई-मोदीनगर (उत्तर) खंड का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी इन खंडों पर ट्रेन सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री पिंपरी चिंचवड़ मेट्रो-निगड़ी के बीच पुणे मेट्रो रेल परियोजना चरण 1 के विस्तार की आधारशिला भी रखेंगे।
मिलेगी आरामदायक कनेक्टिविटी
मेट्रो रेल के ये खंड सड़क यातायात को कम करने और निर्बाध, आसान तथा आरामदायक कनेक्टिविटी प्रदान करने में मदद करेंगे। कोलकाता मेट्रो के हावड़ा मैदान – एस्प्लेनेड मेट्रो खंड में भारत की किसी भी शक्तिशाली नदी के नीचे पहली परिवहन सुरंग है।
ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों तक बढ़ेगी कनेक्टिविटी
इसके अलावा, माजेरहाट मेट्रो स्टेशन (तारातला-माजेरहाट मेट्रो खंड का उद्घाटन किया जा रहा है) रेलवे लाइनों, प्लेटफार्मों और नहर के पार एक अद्वितीय ऊंचा मेट्रो स्टेशन है। आगरा मेट्रो के जिस सेक्शन का उद्घाटन किया जा रहा है, उससे ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों तक कनेक्टिविटी बढ़ेगी। आरआरटीएस अनुभाग एनसीआर में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा।