पीएम मोदी ने आज मंगलवार 5 मार्च ओडिशा के चंडीखोले में 19,600 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की उद्घाटन और आधारशिला रखी। इन विकास परियोजनाओं में तेल गैस,रेलवे, सड़क, परिवहन,राजमार्ग और परमाणु ऊर्जा सहित क्षेत्र शामिल हैं।
सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि भगवान जगन्नाथ और मां बिरजा के आशीर्वाद से आज जाजपुर और ओडिशा में विकास की एक नई धारा बह रही है। उड़ीसा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की जयंती पर प्रधानमंत्री ने राष्ट्र और ओडिशा के लिए उनके अतुलनीय योगदान को याद किया। प्रधानमंत्री ने आज पेट्रोलियम,प्राकृतिक गैस,परमाणु ऊर्जा, सड़क मार्ग, रेलवे और कनेक्टिविटी के क्षेत्रों में लगभग 19600 करोड़ रुपये की मेगा विकास परियोजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा।
ऊर्जा गणगा योजना के तहत पांच बड़े राज्यों में चल रही है प्राकृतिक गैस की आपूर्ति योजना
प्रधानमंत्री ने इस दौरान विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए देश की वर्तमान जरूरतों का ख्याल रखने के सरकार प्रयासों को सामने रखा। उन्होंने ऊर्जा क्षेत्र में पूर्वी राज्यों की क्षमताओं को बढ़ाने के प्रयासों का उल्लेख किया। इसके साथ ही पीएम ने बताया कि ऊर्जा गणगा योजना के तहत पांच बड़े राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति के लिए बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं।
पीएम ने किया ओडिशा के पारादीप से पश्चिम बंगाल के हल्दिया तक 344 किलोमीटर पाइपलाइन का उद्घाटन
पीएम मोदी ने ओडिशा के पारादीप से पश्चिम बंगाल के हल्दिया तक 344 किलोमीटर लंबी उत्पाद पाइपलाइन का उद्घाटन किया। उन्होंने पारादीप रिफाइनरी में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड मोनो एथिलीन ग्लाइकोल परियोजना और पारादीप में 0.6 एमएमटीपीए एलपीजी आयात सुविधा का भी उद्घाटन किया, जो पूर्वी भारत के पॉलिएस्टर उद्योग में एक क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। इससे भद्रक और पारादीप में टेक्सटाइल पार्क को कच्चा माल भी मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले के सरकारों की दिलचस्पी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने में नहीं होती थी जबकि हमारी सरकार जिस परियोजना की नींव रखती है उसे तेजी से पूरा करने का प्रयास करती है। 2014 के बाद देश में वह परियोजनाएं पूरी कराई गई जो काफी समय लटकी हुई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा के विकास के लिए पूर्वी भारत में प्राकृतिक संसाधनों की प्रचुरता का उपयोग करने के लिए सरकार के प्रयासों पर प्रकाश डाला और गंजम जिले में अलवणीकरण संयंत्र के बारे में बात की जो प्रतिदिन लगभग 50 लाख लीटर खारे पानी का उपचार करेगा और इसे पीने लायक बनाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने ओडिशा में आधुनिक कनेक्टिविटी पर ध्यान केंद्रित कर रही है ताकि स्थानीय संसाधनों से राज्य की अर्थव्यवस्था बढ़े। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल में 3000 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे बजट 12 गुना बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि रेल-राजमार्ग-बंदरगाह कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए जाजपुर, भद्रक, जगतसिंहपुर, मयूरभंज, खोर्दा, गंजम, पुरी और केंदुझार में राष्ट्रीय राजमार्गों का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नई अंगुल सुकिंदा रेलवे लाइन कलिंग नगर औद्योगिक क्षेत्र के विकास का रास्ता खोलेगी। इस दौरान ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास,ओडिशा के मुख्यमंत्री, नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उपस्थित रहे।