प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में पहले राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान किए। 20 श्रेणियों में 150,000 से अधिक नामांकन और लगभग 10 लाख वोटों के साथ, इस पुरस्कार का उद्देश्य विविध रचनात्मक क्षेत्रों में उत्कृष्टता को पहचानना है। नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में सभा को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, “आपने अपने लिए एक जगह बनाई है और यही कारण है कि आप यहां भारत मंडपम में हैं। यह स्थान, जहां G20 का आयोजन किया गया था, ने दुनिया के भविष्य पर चर्चा के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया। आज, आप भारत के भविष्य कैसे क्रिएट करना है, इसकी चर्चा करने के लिए यहां इकट्ठा हुए हैं।”
स्वच्छता अभियान में प्रधानमंत्री के साथ सहयोग करने की जताई उत्सुकता
इस दौरान 'स्वच्छता राजदूत' श्रेणी में पहले राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार के प्राप्तकर्ता मल्हार कलाम्बे ने स्वच्छता अभियान में प्रधानमंत्री के साथ सहयोग करने की उत्सुकता व्यक्त की। वहीं जवाब में, पीएम ने टिप्पणी की: “इस चुनाव में भी सफाई होने वाली है।
उल्लेखनीय है कि पुरस्कार के लिए अन्य श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ कहानीकार, विध्वंसक, सेलिब्रिटी निर्माता, ग्रीन चैंपियन, सामाजिक परिवर्तन के लिए निर्माता, सबसे प्रभावशाली कृषि निर्माता, सांस्कृतिक राजदूत, सर्वश्रेष्ठ यात्रा निर्माता, न्यू इंडिया चैंपियन, तकनीकी निर्माता, विरासत फैशन, सबसे रचनात्मक निर्माता (पुरुष और महिला), खाद्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रचनाकार, शिक्षा में सर्वश्रेष्ठ रचनाकार और अंतर्राष्ट्रीय रचनाकार शामिल हैं।
आप लोगों ने अपनी जगह बनाई है
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देश के कोने-कोने से आए सभी कंटेंट क्रिएटर्स और युवाओं और अन्य महानुभावों का स्वागत किया। उन्होंने कहा आप वे सभी लोग हैं जिन्होंने अपनी जगह बनाई है। इसलिए आज आप 'भारत मंडपम' में हैं।
इस जगह पर G20 में सभी मुखिया यहां हुए थे इकट्ठा
पीएम ने कहा, यह वही जगह है जहां G20 में सभी मुखिया यहां एकत्रित हुए थे और आगे की दुनिया कैसे क्रिएट करनी है इसका चर्चा कर रहे थे और आज आप लोग हैं जो भारत का भविष्य कैसे क्रिएट करना है, उसकी चर्चा करने आए हैं।
यह आयोजन नए दौर को समय से पहले पहचान देने का आयोजन
पीएम मोदी ने कहा, जब समय बदलता है, जब नए युग की शुरुआत होती है तो उसके साथ कदम से कदम मिलाना ये देश का दायित्व होता है। आज भारत मंडपम में देश अपने उस दायित्व को पूरा कर रहा है। उन्होंने कहा, पहला नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स आयोजन नए दौर को समय से पहले पहचान देने का आयोजन है। कुछ लोग मुझसे पूछते हैं कि आपकी सफलता का राज क्या है तो मैं हर एक को जवाब नहीं देता हूं लेकिन आपको मैं ये बता देता हूं।
मैं समय से पहले समय को भांप सकता हूं
पीएम ने कहा मैं समय से पहले समय को भांप सकता हूं और इसलिए ये पहला ऐसा अवॉर्ड है जो आने वाले दिनों में बहुत प्रमुख स्थान लेने वाला है। पीएम ने कहा, ये इस नए युग को एनरजाइज कर रहे हैं। आप सब युवाओं और क्रिएटिविटी और समाज की रोजमर्रा की जिंदगी के प्रति जो संवेदनशीलता है, उसको सम्मान करने का अवसर है।
यह पुरस्कार आने वाले समय में बहुत प्रमुख स्थान लेने वाला है
उन्होंने कहा, भविष्य में यह अवॉर्ड कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बहुत बड़ा मोटिवेशन बनेगा। उनके काम को एक बहुत बड़ी पहचान मिलने वाली है। आज जिन्हें नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड मिले हैं मैं उन विजेताओं को तो बधाई देता ही देता हूं, पर जिन्होंने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया क्योंकि बहुत कम समय मिला था, हम ज्यादा इस चीज को पॉपुलर भी नहीं कर पाए थे, मैं नहीं चाहता था कि मैं इसमें और समय गवाऊं लेकिन जल्दी-जल्दी और इतने कम समय में भी डेढ़-पौने दो लाख क्रिएटिव माइंड इससे जुड़ जाए ये मेरे देश की भी एक पहचान बना देता है। पीएम ने कहा, आज एक और पवित्र संयोग है। पहला नेशनल क्रिएटिव अवॉर्ड महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर आयोजित हो रहा है। आगे जोड़ते हुए उन्होंने कहा मेरे काशी में तो शिवजी के बिना कुछ नहीं चलता है।
भगवान शिव भाषा, कला और क्रिएटिविटी के जनक
पीएम ने कहा भगवान शिव भाषा, कला और क्रिएटिविटी के जनक माने गए हैं। हमारे शिव नटराज हैं। शिव के डमरू से महेश्वर सूत्र प्रकट हुए हैं। शिव का तांडव लय सृजन की नींव रखता है। इसलिए यहां जो क्रिएटर्स हैं उनके लिए नए सब्जेक्ट मिल जाएंगे।
महाशिवरात्रि के दिन ये आयोजन बहुत बड़ा सुखद संयोग
पीएम ने कहा, महाशिवरात्रि के दिन ये आयोजन अपने आप में बहुत बड़ा सुखद संयोग है। यह कहते हुए उन्होंने वहां मौजूद लोगों और समस्त देशावासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा आज 'वूमेंस डे' भी है। पीएम ने कहा आज के दिन भी बहुत सारी बेटियां मैदान मार गई हैं मैं उन्हें भी बधाई देता हूं। पीएम मोदी ने भारत मंडपम में मौजूद लोगों की ओर देखते हुए कहा, क्रिएटिव वर्ल्ड में बड़ी मात्रा में मैं बहुत सारी बेटियों को देख कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गैस सिलेंडर में 100 रुपये की कटौती की
पीएम ने कहा मैं देश की सभी महिलाओं, बहनों, बेटियों को इंटरनेशनल विमेंस डे की बधाई देता हूं। इसके आगे उन्होंने बताया कि वे इस कार्यक्रम से ठीक पहले गैस सिलेंडर के दाम में 100 रुपये कम करके आएं हैं। उन्होंने कहा, किसी भी देश की यात्रा में किसी एक पॉलिसी डिसिजन या एक अभियान का कैसे मल्टीप्लायर इफेक्ट होता है ये आप सबको देखकर पता चलता है।
डिजिटल इंडिया अभियान ने एक प्रकार से कंटेंट क्रिएटर की एक नई दुनिया क्रिएट कर दी है
पीएम ने कहा, 10 साल में हुए डेटा रिवॉल्यूशन से लेकर सस्ते मोबाइल फोन, डिजिटल इंडिया अभियान ने एक प्रकार से कंटेंट क्रिएटर की एक नई दुनिया क्रिएट कर दी है। पहली बार ऐसा हुआ होगा जब किसी सेक्टर की युवा शक्ति ने सरकार को प्रेरित किया हो, सरकार को मजबूर किया हो कि कब तक बैठे रहोगे, इसको भी सोचो और इसलिए भी आप बधाई के पात्र हैं।
युवाओं को सही दिशा मिलने से वो बहुत बड़ा कार्य कर सकते हैं
पीएम ने कहा, आज के इस अवॉर्ड फंक्शन का क्रेडिट अगर किसी को जाता है तो भारत के मेरे युवा मन को, हर डिजिटल कंटेंट क्रिएटर को जाता है। भारत का हर कंटेंट क्रिएटर एक और बात को रिप्रेजेंट करता है, हमारे युवाओं को अगर सही दिशा मिले तो वो क्या कुछ नहीं कर सकते हैं। आपने कंटेंट क्रिएशन का कोई कोर्स नहीं किया है। है ही नहीं है तो क्या करोगे। पढ़ाई के टाइम करियर सिलेक्ट करते हुए ये सोचा भी नहीं होगा कि हम कंटेंट क्रिएटर जैसा कुछ बनेंगे। लेकिन अपने भविष्य को पहचाना, फ्यूचर को देखा और ज्यादातर लोगों ने वन मैन आर्मी की तरह काम करना शुरू कर दिया।
आपने दुनिया को अपनी क्षमता से परिचित करवाया
अपने प्रोजेक्ट में आप ही राइटर, आप ही डायरेक्टर, आप ही प्रोड्यूसर, आप ही एडिटर यानी आप को ही सब कुछ करना होता है। यानी एक प्रकार से इतनी टैलेंट एक जगह पर जमा हो जाए और फिर वो प्रकट हो तो उसका सामर्थ्य कितना हो सकता है, अंदाज लगा सकते हैं। आपने आइडियाज गढ़े, इनोवेशन किए और उन्हें स्क्रीन पर जीवंत बनाया है। आपने दुनिया को न केवल अपनी क्षमता से परिचित करवाया बल्कि लोगों को दुनिया भी दिखाई। आपने जो हिम्मत दिखाई उसी के कारण आज आप सब यहां पहुंचे हैं और देश बड़ी आशा के साथ आपको देख रहा है।
आप एक तरह से इंटरनेट के एमवीपी बन गए हैं
पीएम ने कहा, आपका कंटेंट आज पूरे भारत में जबरदस्त इम्पेक्ट क्रिएट कर रहा है। आप एक तरह से इंटरनेट के एमवीपी बन गए हैं। पीएम ने बताया जब मैं आपको एमवीपी कहता हूं तो मतलब मोस्ट वैल्यूएबल पर्सन बन गए हैं। आगे जोड़ते हुए उन्होंने कहा, आप सभी जानते हैं कि जब कंटेंट और क्रिएटिविटी आपस में कॉलेबोरेट करते हैं तो इससे इंगेजमेंट बढ़ती है। जब कंटेंट डिजिटल से कॉलेबोरेट करता है तो ट्रांसफॉर्मेशन आता है। जब कंटेट पर्पज से कॉलेबोरेट करता है तो इससे इम्पेक्ट दिखता है। पीएम ने कहा आज जब आप लोग यहां आए हैं तो मुझे भी आप लोगों से कॉलेब रिक्वेस्ट करनी है। पीएम ने कहा एक जमाने में हम छोटी से छोटी दुकानों पर लिखा देखते थे- यहां बहुत टेस्टी फूड मिलता है, लेकिन आज हम देखते हैं दुकान वाले लिखते हैं-यहां हेल्दी फूड मिलता है। उन्होंने कहा, ऐसा ही बदलाव समाज में भी आ रहा है।
कंटेंट लोगों में कृतज्ञ भाव जगाने वाला होना चाहिए
पीएम ने कहा, कंटेंट ऐसा होना चाहिए जो लोगों में कृतज्ञ भाव जगाए। देश के प्रति आपके जो कर्तव्य हैं उनसे लोगों को प्रेरित करें। आपके कंटेंट का यही डायरेक्ट मैसेज हो ये जरूरी नहीं है। आप कंटेंट क्रिएट करते समय इसका ध्यान रखेंगे तो इनडायरेक्टली भी उसमें जरूर झलकेगा। पीएम मोदी ने स्मरण करते हुए कहा, आपको ध्यान होगा लाल किले से मैंने बेटियों के अपमान का विषय उठाया था, एक बार मैंने यह भी कहा था कि आप बेटी जब शाम को घर देरी से आती है तो पूछते हैं क्यों देर से आई, कहां गई थी, क्यों जल्दी घर नहीं आई, मैंने लाल किले से पूछा था कि मुझे कोई तो मां-बाप बताओ जो अपने बेटे को पूछते हो कि तुम देर से क्यों आ रहे हो, कहां गए थे। बेटी को सब पूछते हैं, बेटे को कोई नहीं पूछता है। पीएम ने कहा मैं कंटेंट क्रिएटर से पूछता हूं इस बात को आगे कैसे बढ़ाएं, एक माहौल कैसे बनाएं, समान जिम्मेवारी होनी चाहिए। बेटी देर आए तो भूकंप हो जाए और बेटा देर से आए तो पूछते हैं बेटा खाना तो खाया था ना, क्यों भाई…?
देश की नारी शक्ति का सामर्थ्य आपके कंटेंट का हिस्सा होना चाहिए
पीएम ने कंटेंट क्रिएटर्स से कहा, हमें समाज के साथ जुड़ना है और इस भावना को घर-घर पहुंचाने में आप जैसे साथी इसको बहुत अच्छे ढंग से कर सकते हैं। पीएम ने कहा हमारे देश की नारी शक्ति का सामर्थ्य कितना ज्यादा है वो भी आपके कंटेंट का हिस्सा बन सकता है। पीएम ने जोर देते हुए कहा गांव में माताएं-बहनें आर्थिक गतिविधियां क्रियान्वित करती हैं।
मानसिक स्वास्थ्य को लेकर काफी रचनाकार अच्छा काम कर रहे हैं
उन्होंने यह भी कहा कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर काफी रचनाकार अच्छा काम कर रहे हैं। बच्चों के साथ हमें जुड़ना होगा। पीएम ने यह भी कहा कि ड्रग्स के नकारात्मक असर को लेकर कंटेंट बनाने पर जोर दें। क्रिएटिव दुनिया के लोग बहुत बड़ा कार्य कर सकते हैं। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि फर्स्ट टाइम वोटर को जागृत करने के लिए कुछ बेहतर किया जाना चाहिए। समृद्धि के साथ कई देशों में वोटरों की संख्या कम होती गई।
पीएम ने यह भी कहा कि दुनिया में भारत को लेकर लोगों की सोच में बदलाव आया है। यूक्रेन में तिरंगा दिखाने से ही लोग सुरक्षित निकल जाते थे। भारत वाले माउस से पूरी दुनिया को हिलाते हैं। इसी के साथ पीएम ने 'क्रिएट ऑन इंडिया' अभियान की शुरुआत करने का आह्वान किया। उन्होंने भारत की सफल कहानियों को दुनिया के साथ साझा करने को कहा। आज पूरी दुनिया में लोग भारत के बारे में जानना चाहते हैं।