प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार, 27 दिसंबर, 2023 को दोपहर करीब 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। केवल इतना ही नहीं पीएम मोदी इस अवसर पर जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।
देशभर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के हजारों लाभार्थी होंगे शामिल
इस कार्यक्रम में देशभर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के हजारों लाभार्थी शामिल होंगे। वहीं कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
लाभार्थियों से नियमित रूप से बातचीत कर रहे पीएम
15 नवंबर, 2023 को 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' की शुरुआत के बाद से, प्रधानमंत्री ने पूरे देश में इस यात्रा के लाभार्थियों के साथ नियमित रूप से बातचीत की है। पीएम मोदी और लाभार्थियों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 30 नवंबर, 9 दिसंबर और 16 दिसंबर को तीन बार बातचीत हो चुकी है।
वाराणसी में भी लाभार्थियों से की थी बात
इसके अलावा, पीएम मोदी ने अपनी हालिया वाराणसी यात्रा के दौरान लगातार दो दिनों 17-18 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया था।
यह यात्रा पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संतृप्ति करेगी सुनिश्चित
विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संतृप्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इनका लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि सरकार पीएम मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2047 में आजादी की 100वीं वर्षगांठ तक भारत को विकसित बनाने के लिए सभी पुरजोर प्रयास कर रही है। ऐसे में सरकार द्वारा देश के युवाओं से आह्वान किया जा रहा है कि युवा देश को विश्व गुरु बनाने के लिए अपनी नई सोच और नए आइडिया से राष्ट्र विकास में योगदान दें। हर युवा, हर शिक्षित अपने स्तर पर गरीब और वंचित परिवारों की मदद करते हुए, उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें।