दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार चौथे दिन भी 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है, दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आज सुबह से ही13 हॉटस्पॉटों की पहचान कर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। अतुल गर्ग ने कहा कि दिवाली के बाद इस गतिविधि के लिए और बसें लगायीं जाएंगी। फिलहाल अभी 11 दमकल की गाड़ियों से पानी छिड़काव कार्य किया जा रहा है।
10 नवंबर तक बंद रहेंगे प्राथमिक स्कूल
इसके अतिरिक्त शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को जानकारी दी कि दिल्ली में बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए प्राथमिक स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। शिक्षा मंत्री ने आगे बताया कि कक्षा 6-12 को ऑनलाइन कक्षाओं में बदलने के लिए स्कूल स्वैच्छिक निर्णय ले सकते हैं।
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR- इंडिया) के अनुसार, आज रविवार हवा की गुणवत्ता में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में मामूली गिरावट देखी गई, जो शनिवार के 504 के मुकाबले 410 दर्ज की गई।
सफर-इंडिया द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, लोधी रोड इलाके में हवा की गुणवत्ता 305 (बहुत खराब) दर्ज की गई, जबकि दिल्ली यूनिवर्सिटी इलाके में हवा की गुणवत्ता 456 (गंभीर) रही। ऐसी ही स्थिति नोएडा में भी दर्ज की गई, जहां SAFAR-इंडिया के अनुसार, AQI 466 के साथ हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई। गुरुग्राम में AQI 392 दर्ज किया गया, जिससे हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही।डॉक्टरों के अनुसार, किसी भी स्वस्थ व्यक्ति के लिए अनुशंसित AQI 50 से कम होना चाहिए, लेकिन इन दिनों AQI 400 से अधिक हो गया है, जो फेफड़ों से संबंधित बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।
केवल बीएस -6 मानक वाले वाहनों को ही मिले अनुमति
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को पत्र लिखकर दिल्ली-एनसीआर में पड़ोसी राज्यों से बीएस-6 मानकों का अनुपालन न करने वाले वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया।