प्रतिक्रिया | Thursday, October 10, 2024

08/03/24 | 9:12 am

प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर देश की नारी शक्ति को दिया तोहफा, एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये घटाए

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती करते हुए देश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने महिला दिवस के अवसर पर आज (शुक्रवार) एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए की छूट का बड़ा फैसला किया है। 

प्रधानमंत्री ने एक एक्स पोस्ट करते हुए कहा कि, “महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।”

एक अन्य एक्स पोस्ट में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएँ! हम अपनी नारी शक्ति की ताकत, साहस और लचीलेपन को सलाम करते हैं और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हैं। हमारी सरकार शिक्षा, उद्यमिता, कृषि, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में पहल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह पिछले दशक में हमारी उपलब्धियों में भी परिलक्षित होता है।”

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 9321649
आखरी अपडेट: 10th Oct 2024