प्रतिक्रिया | Thursday, October 10, 2024

08/01/24 | 9:09 am

बांग्लादेश में शेख हसीना की सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग को फिर मिला जनादेश, 5वीं बार सत्ता संभालने का रास्ता साफ

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का पांचवीं बार सत्ता संभालने का रास्ता साफ हो गया। बांग्‍लादेश में राष्‍ट्रीय चुनाव में शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया है।

रविवार को हुए 12वें संसदीय आम चुनाव में उनकी पार्टी बांग्लादेश अवामी लीग को जनादेश मिला है। बांग्लादेश निर्वाचन आयोग ने मतगणना के नतीजों की घोषणा कर दी।

संसद सदस्य के रूप में शेख हसीना का यह 8वां कार्यकाल होगा

स्थानीय समाचार पत्र ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, अवामी लीग ने 223 सीटों पर जीत हासिल की है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने गोपालगंज-3 निर्वाचन क्षेत्र में भारी जीत हासिल की। संसद सदस्य के रूप में यह उनका आठवां कार्यकाल होगा। 
 
पांचवीं बार प्रधानमंत्री बनेंगी शेख हसीना

इस शानदार विजय के साथ मौजूदा प्रधानमंत्री और अवामी लीग की अध्यक्ष लगातार चौथी बार सरकार बनाएंगी और पांचवीं बार प्रधानमंत्री बनेंगी। उन्‍होंने गोपालगंज-तीन सीट पर बड़े अंतर से जीत दर्ज की। शेख हसीना ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद जीत का कोई जुलूस न निकाला जाए।

12वें संसदीय चुनाव में जनता ने विपक्ष से ज्यादा स्वतंत्र उम्मीदवारों पर जताया भरोसा

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक जनता ने किसी भी राजनीतिक दल के बजाय स्वतंत्र उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है। 63 स्वतंत्र उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। आयोग के अनुसार, जातीय पार्टी 300 सीटों में से केवल 11 सीटें हासिल करने में सफल रही।

(इनपुट- हिंदुस्थान समाचार)

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 9326469
आखरी अपडेट: 10th Oct 2024