बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने दशवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 82.91% स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम में पास हुए हैं। BSEB के चेयरमैन आनंद किशोर ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिजल्ट्स की घोषणा की। आचार संहिता लागू होने के चलते शिक्षा मंत्री आलोक मेहता इस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुए थे।
पूर्णिया के शिवांकर कुमार बने टॉपर
इस बार दशवीं के रिजल्ट में टॉप 10 पोजीशन पर कुल 51 स्टूडेंट्स रहे हैं। इनमें से 23 लड़कियां और 28 लड़के हैं। इस साल 10वीं बोर्ड एग्जाम में पूर्णिया के शिवांकर कुमार ने 489 स्कोर के साथ एग्जाम में टॉप किया है। दूसरे नंबर पर आदर्श कुमार ने 488 स्कोर किया है और तीसरे नंबर पर 4 स्टूडेंट्स हैं -आदित्य कुमार, शिवम कुमार पूर्वे, पलक कुमारी और शाजिया परवीन। गौरतलब हो कि बिहार बोर्ड के दशवीं के इम्तिहान में अधिकतम मार्क्स 500 अंक होते हैं।
टॉपर्स को मिलेंगे लैपटॉप और कैश प्राइज
इनमें से टॉप 10 रैंक तक के स्टूडेंट्स को कैश प्राइज और लैपटॉप दिया जाएगा। फर्स्ट रैंक को 1 लाख रुपए, सेकंड रैंक को 75 हजार रुपए और थर्ड रैंक को 50 हजार रुपए के साथ लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
4 लाख से ज्यादा छात्रों को फर्स्ट डिवीजन
इस बार 4,52,302 स्टूडेंट्स को फर्स्ट डिवीजन, 5,24,965 को सेकेंड डिवीजन और 3,80,732 को थर्ड डिवीजन मिली है।
इन वेबसाइट पर चेक कर सकते अपना रिजल्ट
स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल 15 से 23 फरवरी के बीच ये एग्जाम हुए थे। इन एग्जाम में 50% MCQ और 50% सवाल सब्जेक्टिव टाइप थे।
SMS पर बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
SMS के माध्यम से रिजल्ट पाने के लिए सबसे पहले मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं और सैंड न्यू मैसेज खोलें। फिर BIHAR10 <space>ROLLNUMBER टाइप करें। अब मैसेज टाइप करने के बाद इसे 56263 पर भेज दें। कुछ ही सेकेंड में रिजल्ट आपके फोन पर एसएमएस के जरिए मिल जाएगा।
कंपार्टमेंटल एग्जाम के लिए 3 अप्रैल से होगा रजिस्ट्रेशन
जो स्टूडेंट्स एग्जाम क्लियर नहीं कर पाएं हैं उनके लिए कंपार्टमेंटल एग्जाम होंगे। इसके रजिस्ट्रेशन 3 से 9 अप्रैल तक होंगे। वहीं, ऐसे स्टूडेंट्स जो किसी वजह से एग्जाम नहीं दे पाए उनके लिए अलग से एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा। इसके रजिस्ट्रेशन भी 3 से 9 अप्रैल के बीच होंगे। दोनों ही एग्जाम के रिजल्ट मई से पहले जारी कर दिए जाएंगे।
टॉप 20 को मिलेगी फ्री NEET – JEE कोचिंग
बोर्ड अध्यक्ष ने घोषणा की है कि टॉप 20 स्टूडेंट्स को JEE, NEET के लिए फ्री कोचिंग भी दी जाएगी। 7 अप्रैल को काउंसलिंग के दिन इसकी जानकारी दी जाएगी।
पिछले साल से बेहतर रहा है इस बार का रिजल्ट
2023 में 16,10,657 स्टूडेंट्स ने 10वीं बोर्ड एग्जाम दिया था। इनमें से 13,05,203 कैंडिडेट्स ने एग्जाम पास कर लिया था। इनमें से 6,61,570 लड़के थे और 6,43,633 लड़कियों ने एग्जाम पास किया था। 2023 में ओवरऑल पासिंग पर्सेंटेज 81.04 था।
2024 में भी लड़कों के मुकाबले 19,256 ज्यादा लड़कियों ने क्लियर किया एग्जाम
ज्यादातर बोर्ड्स की तरह बिहार बोर्ड में भी लड़कियों से ज्यादा लड़के एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं। 2023 और 2024 में इस ट्रेंड में बदलाव देखने को मिला है। पिछले सालों की तुलना में इन दोनों सालों में लड़कों से ज्यादा रजिस्ट्रेशन लड़कियों ने किए हैं। इसके अलावा लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज भी बेहतर है। इस साल भी 6,80,293 लड़कों ने और 6,99,549 लकड़ियों ने एग्जाम पास किया है।