प्रतिक्रिया | Wednesday, April 30, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

01/12/23 | 2:32 pm

printer

बीएसएफ स्थापना दिवस : पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दीं शुभकामनाएं

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) आज अपना 59वां स्थापना दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीएसएफ स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दीं हैं। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया चैनल एक्स (x) पर एक पोस्ट में साझा किया, मैं प्राकृतिक आपदाओं के मद्देनजर बचाव और राहत कार्यों के दौरान बीएसएफ की भूमिका की भी सराहना करना चाहूंगा। गृह मंत्री अमित शाह ने भी बीएसएफ के जवानों को और उनके परिजनों को बीएसएफ के 59वां स्थापना दिवस के मौके पर शुभकामनाएं दीं।  

पीएम मोदी ने दीं शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से जारी एक बयान में बताया कि पीएम मोदी ने बीएसएफ स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने एक्स (x) कहा कि बीएसएफ के स्थापना दिवस पर, हम इस उत्कृष्ट बल की सराहना करते हैं, जिसने हमारी सीमाओं के संरक्षक के रूप में अपनी पहचान बनाई है। हमारे राष्ट्र की रक्षा में उनकी वीरता और अटूट भावना उनके समर्पण का प्रमाण है। मैं प्राकृतिक आपदाओं के मद्देनजर बचाव और राहत कार्यों के दौरान बीएसएफ की भूमिका की भी सराहना करना चाहूंगा।

https://x.com/narendramodi/status/1730444703378628678?s=20

गृह मंत्री अमित शाह ने दीं शुभकामनाएं 

आज गृह मंत्री अमित शाह ने हजारीबाग (झारखंड) में बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस परेड समारोह में कहा, “अगर किसी देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं तो वह कभी भी विकसित और समृद्ध नहीं हो सकता।” गृह मंत्री ने बीएसएफ के जवानों और उनके परिवारों को अपनी शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा बीएसएफ देश के सीमाओं की सुरक्षा की प्रथम पंगति हैं, पूरे देश को हमारे जवानों पर गर्व हैं। 

अमित शाह ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट में कहा कि बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस पर बल के सभी जवानों व उनके परिजनों को शुभकामनाएं देता हूँ। हमारे देश की सीमाओं को अपने शौर्य और पराक्रम से अभेद्य रखने वाले बीएसएफ पर देश को गर्व है। देश की सुरक्षा के साथ-साथ आपदा प्रबंधन व पर्यावरण संरक्षण में भी बीएसएफ ने कई कीर्तिमान बनाये हैं। बीएसएफ के वीर शहीदों को नमन करता हूँ, देश आपके बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा।

https://x.com/AmitShah/status/1730458698219405405?s=20

1 दिसंबर, 1965 को हुई बीएसएफ की स्थापना

 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद 1 दिसंबर, 1965 को स्थापित, बीएसएफ ने भारत की पूर्वी और पश्चिमी सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 1965 के युद्ध के बाद, भारतीय सीमाओं पर घुसपैठ, तस्करी और सैन्य आक्रमण के कारण एक विशेष बल की आवश्यकता स्पष्ट हो गई थी। तब एक संसदीय प्रस्ताव के माध्यम से बीएसएफ का गठन किया गया। अपनी शुरुआत में  सीमा सरक्षा बल में विभिन्न राज्य सशस्त्र पुलिस बटालियनों के कर्मी शामिल थे, और अब सीमा सरक्षा बल में लगभग 2.65 लाख जवान हैं, बीएसएफ में 193 नियमित बटालियन, 4 एनडीआरएफ बटालियन, 7 तोपखाने की इकाइयां, 8 वाटर विंग और 1 एयर विंग शामिल है। अपनी स्थापना के बाद से ही बीएसएफ ने भारत की सीमाओं को सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और विभिन्न स्थितियों के दौरान नागरिक प्रशासन में सहायता प्रदान की है। 

बीएसएफ करता हैं देश की बांग्लादेश और पाकिस्तान से लगने वाली की सीमाओं की सुरक्षा 

बीएसएफ देश की बांग्लादेश और पाकिस्तान से लगने वाली 6386.36 किमी लंबी सीमाओं की सुरक्षा करता है। आंकड़ों के मुताबिक, अर्धसैनिक बल ने इस साल 31 अक्टूबर तक सीमावर्ती इलाकों से 26,000 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स पर जब्त किए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किया गया है। बीएसएफ देश की बांग्लादेश और पाकिस्तान से लगने वाली 6386.36 किमी लंबी सीमाओं की सुरक्षा करता है। 

देश का सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा बल

बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल ने बताया कि 193 बटालियन के साथ यह देश का सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा बल है। उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में बीएसएफ ने 150 किलो हीरोइन जब्त किए हैं। साथ ही 150 किलो सोना जब्त किया है। पाकिस्तान के 90 ड्रोन को मार गिराया है।

 

आगंतुकों: 25013433
आखरी अपडेट: 30th Apr 2025