प्रतिक्रिया | Thursday, October 03, 2024

11/01/24 | 3:38 pm

भारत-अफगानिस्तान के बीच आज होगा टी20 सीरीज का आगाज, मोहाली में होगा पहला मुकाबला

भारत और अफगानिस्तान के बीच आज 11 जनवरी यानी गुरुवार को टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला शाम को 7 बजे से शुरू किया जाएगा। भारत और अफगानिस्तान दोनों की कोशिश सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करने की होगी।

रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी

भारतीय टी20 टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की लंबे समय बाद वापसी हुई है। इन दोनों ही खिलाड़ियों के पास टी-20 फॉर्मेट में खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है। रोहित शर्मा और विराट कोहली साल 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाना चाहेंगे। भारतीय फैंस भी इन दोनों खिलाड़ियों को टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए देखना चाहते हैं। हालांकि पहले मैच में विराट कोहली नहीं खेलेंगे, रोहित और यशस्वी जायसवाल भारतीय पारी का आगाज करेंगे।

मोहाली में भारतीय टीम का रिकॉर्ड 

मोहाली के इस मैदान पर भारतीय टीम के टी-20 रिकॉर्ड की बात करें तो आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने अब तक कुल 4 टी-20 मैच खेले हैं। इसमें भारतीय टीम को तीन में जीत मिली है। लेकिन एक मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। दरअसल, साल 2022 के दौरान आस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली के मैदान पर भारतीय टीम को टी-20 मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

सीरीज का शेड्यूल

भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत शाम सात बजे होगी। इसके बाद दोनों टीमें इंदौर जाएंगी, जहां दूसरा टी20 खेला जाएगा। सीरीज का अंतिम व तीसरा टी20 बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। सभी मैच शाम सात बजे से खेले जाएंगे।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 8980821
आखरी अपडेट: 3rd Oct 2024