प्रतिक्रिया | Thursday, October 03, 2024

20/11/23 | 2:22 pm

भारत-ऑस्ट्रेलिया ‘टू प्लस टू’ वार्ता, दोनों देशों के बीच व्यापक चर्चा होने की आशा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर नई दिल्ली में आज (सोमवार) 20 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स और विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग के साथ दूसरी भारत-ऑस्ट्रेलिया 'टू प्‍लस टू' वार्ता करेंगे। बैठक में सामरिक, रक्षा और सुरक्षा संबंधी विषयों पर व्यापक चर्चा होने की आशा है। 

द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर होगी चर्चा

ज्ञात हो, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीते दिनों आपसी संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी में बदला गया है। उसके बाद आज से दोनों देशों के बीच टू प्लस टू मंत्री स्तरीय वार्ता शुरू होने जा रही है। वार्ता में द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी। 

साल 2021 में हुई थी पहली टू प्लस टू मंत्री स्तरीय वार्ता

साल 2021 में दोनों देशों के बीच पहली टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता की शुरुआत हुई थी। उसके पश्चात आज इसकी दूसरी बैठक दिल्ली में होने जा रही है। बेहद महत्वपूर्ण इस वार्ता के लिए आज सुबह ऑस्ट्रेलिया विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग दिल्ली पहुंच गई। 

दोनों देशों के बीच होगी रक्षा और विदेश मंत्रिस्तरीय वार्ता

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स और विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग के साथ दूसरी भारत-ऑस्ट्रेलिया टू प्‍लस टू रक्षा और विदेश मंत्री स्तरीय वार्ता करेंगे। इस मंच पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री बैठक करेंगे। इस बैठक में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स भारत आ चुके हैं। 

ये मंत्री बैठक में करेंगे शिरकत 

रिचर्ड मार्ल्स ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री भी हैं। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग भी आज भारत पहुंची है, जबकि भारत की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर टू प्लस टू मंत्री स्तरीय वार्ता में शिरकत करेंगे। 

द्विपक्षीय बैठक करने का भी कार्यक्रम

मालूम हो कि भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों को शामिल किया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का श्री रिचर्ड मार्ल्स के साथ द्विपक्षीय बैठक करने का भी कार्यक्रम है।

डॉ. जयशंकर और ऑस्ट्रेलिया के उनके समकक्ष व्यापक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा के लिए 21 नवंबर को 14वीं विदेश मंत्री स्तरीय फ्रेमवर्क वार्ता करेंगे।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 8988236
आखरी अपडेट: 4th Oct 2024