प्रतिक्रिया | Wednesday, July 16, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

08/01/24 | 8:39 am

printer

भारत और सऊदी अरब के बीच हुआ द्विपक्षीय हज समझौता, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किए हस्ताक्षर

भारत और सऊदी अरब के बीच रविवार को द्विपक्षीय हज समझौता हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी एवं विदेश राज्य मंत्री एवं संसदीय मामलों के राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने सऊदी के हज और उमरा मंत्री डॉ. तौफीक बिन फौजान अल-रबिया के साथ द्विपक्षीय हज समझौते पर हस्ताक्षर किए। 

हज कॉन्फ्रेंस में शामिल होने दो दिवसीय यात्रा पर जेद्दा पहुंचीं स्मृति ईरानी

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को दोनों देशों के बीच हज समझौता 2024 पर हस्ताक्षर करने और हज कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर जेद्दा पहुंचीं। जेद्दा एयरपोर्ट पर भारतीय राजदूत डा. सुहेल खान, महावाणिज्य दूत मोहम्मद शाहिद और सऊदी के हज व उमरा मंत्रालय के अधिकारियों ने मंत्री का स्वागत किया।

हाल के वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में भारत और सऊदी अरब के बीच साझेदारी हुई गहरी 

जेद्दा में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने बताया कि हाल के वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में भारत और सऊदी अरब के बीच साझेदारी गहरी हुई है। यह यात्रा दोनों देशों के रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी। यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्री तौफीक बिन फौजान अल राबिया के साथ द्विपक्षीय बैठक कर आगामी हज यात्रा से जुड़े आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा करेंगी।

केंद्रीय मंत्री हज कॉन्फ्रेंस के तृतीय संस्करण में लेंगी हिस्सा  

ईरानी सोमवार को सऊदी अरब के हज व उमरा मंत्रालय द्वारा जेद्दा में आयोजित किए जा रहे हज व उमरा कॉन्फ्रेंस के तृतीय संस्करण के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगी। केंद्रीय मंत्री हज समझौता 2024 पर हस्ताक्षर और बातचीत के दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी। प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब में भारतीय कारोबारियों और भारतीय प्रवासियों से भी मुलाकात करेगा।

हज 2024 के लिए भारत से कुल 1,75,025 तीर्थयात्रियों का कोटा फाइनल

गौरतलब हो, हज 2024 के लिए भारत से कुल 1,75,025 तीर्थयात्रियों का कोटा फाइनल किया गया, जिसमें भारतीय हज समिति के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए तीर्थयात्रियों के लिए 1,40,020 सीटें आरक्षित की गईं। हज ग्रुप संचालकों के माध्यम से 35,005 तीर्थयात्रियों को आगे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी।

आगंतुकों: 33216043
आखरी अपडेट: 16th Jul 2025