प्रतिक्रिया | Saturday, November 08, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

28/11/23 | 3:49 pm

printer

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में दो मैच में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने टीम में किए 6 बड़े बदलाव

पांच टी-20 अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच में मिली हार के बाद भारत के खिलाफ बाकी बचे मैचों के लिए अपनी टीम में बड़े बदलाव किए है। 

छह खिलाड़ियों को आराम देने का किया फैसला 

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 स्क्वाड से विश्व कप विजेता छह खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है। भारत के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों से स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एडम जंपा, मार्कस स्टोइनिस, जोस इंग्लिस और सीन एबॉट को आराम दिया गया है। 

स्वदेश लौटे ऑस्ट्रेलिया के ये खिलाड़ी 

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार विश्व कप विजेता स्टीव स्मिथ और एडम जम्पा आज रात गुवाहाटी में होने वाले तीसरे मैच से पहले ही स्वदेश लौट चुके हैं, जबकि ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस और सीन एबॉट सभी कल लौटेंगे। 
 
भारतीय टीम 2-0 से आगे 

उल्लेखनीय है कि पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है। दोनों टीमों के बीच तीसरा टी-20 मैच आज रात गुवाहाटी में खेला जाएगा।  सूर्य कुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम विश्वकप में मिली हार का बदला लेने उतरी है। ज्ञात हो अभी तक खेले गए दो मैच में भारतीय खिलाड़ी परीक्षा में खरे उतरे हैं। टी-20 सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए भारतीय टीम को अब केवल एक मैच और जीतना बाकी रह गया है। 

ऑस्ट्रेलियाई टीम में खेलेंगे ये खिलाड़ी 

ऑस्ट्रेलियाई टीम : मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरनडॉर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वार्सहुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, बेन मैक्डॉरमट, जोश फिलिप, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्ड्सन।

आगंतुकों: 53327813
आखरी अपडेट: 8th Nov 2025