प्रतिक्रिया | Wednesday, October 09, 2024

23/11/23 | 1:31 pm

भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए बहाल की ई-वीजा सेवा 

जी 20 बैठक से पहले भारत ने कनाडा से सम्बंधो में आये तनाव को कम करते हुए ई-वीजा फिर से बहाल कर दिया है। गौरतलब है कि कनाडा ने आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत को लेकर भारत के खिलाफ तल्ख टिप्पणी की थी, जिसके चलते भारत और कनाडा के सम्बन्धों में पिछले कुछ महीनों से काफी तनाव की स्थित बन गई जिस पर भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए ई-वीजा सेवाओं को बंद कर दिया था। 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि भारत ने कनाडाई नागरिकों की ई-वीजा सेवा को पुन: बहाल कर दिया गया है। इस फैसले के बाद जयशंकर ने बताया कि भारत ने वीजा जारी करना अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था, क्योंकि कनाडा में जो हालात बने उसके चलते हमारे राजनियकों के लिए वहां काम करना मुश्किल हो रहा था।

हालांकि,अब स्थिति पहले से बेहतर और सुरक्षित है। बुधवार को वर्चुअल जी20 लीडर्स समिट के समापन के बाद एक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि कई श्रेणियों में फिजिकल वीजा शुरू हो गया है।

22 नवंबर 2023 से भारतीय ई- वीजा सुविधा बहाल 

विदेश मंत्री ने कहा वर्तमान स्थिति में थोड़े सुधार के बाद हमारे लिए वीजा सेवाओं को धीरे-धीरे फिर से शुरू करना संभव पाया है। बता दें कि बुधवार को कनाडा में भारतीय उच्चायोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक “नियमित/सामान्य कनाडाई पासपोर्ट रखने वाले सभी पात्र कनाडाई नागरिकों के लिए 22 नवंबर 2023 से भारतीय ई वीजा सुविधा बहाल कर दी गई है। 

भारतीय उच्चायोग की बेवसाइट से प्राप्त कर सकतें हैं वीजा की जानकारी 

कनाडाई पासपोर्ट की किसी भी अन्य श्रेणी के धारक को मौजूदा तौर-तरीकों के अनुसार नियमित पेपर वीजा के लिए आवेदन करना होगा, जिसका विवरण भारतीय उच्चायोग,ओटावा, भारत के महावाणिज्य दूतावास, टोरंटो और वाणिज्य दूतावास की संबंधित वेबसाइटों से प्राप्त किया जा सकता है। 

चार श्रेणियों में मिली वीजा की अनुमति 

बीएलएस इंटरनेशनल के अनुसार, इससे पहले सितंबर में,कनाडा में भारतीय मिशन ने परिचालन कारणों का हवाला देते हुए अगली सूचना तक वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया था। बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड दुनिया भर में सरकारी और राजनयिक मिशनों के लिए एक भारतीय आउटसोर्सिंग सेवा प्रदान करती है।  जिसमें कंपनी वीजा पासपोर्ट, कांसुलर, सत्यापन और नागरिक सेवाओं का प्रबंधन करती है। हालाँकि अक्टूबर में, भारत ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद कनाडा में चार श्रेणियों के लिए वीजा सेवाओं को फिर से शुरू करने का फैसला किया गया । भारत ने कुल चार श्रेणियों की वीजाओं की बहाली की है, जिनमें एंट्री वीजा, बिजनेस वीजा, मेडिकल वीजा और कॉन्फ्रेंस वीजा शामिल हैं।

गौरतलब है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा कनाडा की धरती पर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता के आरोप लगाने के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए थे। निज्जर की 18 जून को कनाडा के गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। भारत ने आरोपों को खारिज कर उन्हें “बेतुका और प्रोपेगेंडा” बताया था। विशेष रूप से कनाडा ने हत्या पर अपने दावों को साबित करने के लिए कोई सबूत पेश नहीं कर पाया है।

ट्रूडो के आरोपों के बारे में बोलते हुए, जयशंकर ने बताया कि उन्होंने अपने कनाडाई समकक्ष मेलानी जोली के साथ इस मामले पर चर्चा कर कनाडाई सरकार से उनके पास मौजूद कोई भी सबूत साझा करने का आग्रह किया है।

 

 

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 9242559
आखरी अपडेट: 8th Oct 2024