प्रतिक्रिया | Tuesday, September 17, 2024

07/11/23 | 9:18 am

भारत ने नेपाल भेजी भूकंप पीड़ितों के लिए राहत सामग्री की दूसरी खेप

भारत ने ऑपरेशन मैत्री के तहत नेपाल के भूकम्प पीड़ितों के लिए राहत सामग्री की दूसरी खेप भेज दी है। भारत की ओर से भेजी गई राहत सामग्री की दूसरी खेप को भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से नेपालगंज के विमानतल पर उतरा गया। 

दूसरी खेप में नौ टन सामग्री 
भारतीय दूतावास के नियोग उप-प्रमुख प्रसन्न श्रीवास्तव ने आज भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से पहुंची राहत सामग्रियों की दूसरी खेप को नेपाल सरकार के प्रतिनिधियों को सौंप दिया है। इस खेप में भारत की तरफ से टेंट, स्लीपिंग बैग, दवाइयां, कम्बल, सफाई सामग्री सहित कुल नौ टन सामग्री भेजी गई है। भूकम्प पीड़ितों के लिए भारत सरकार ने रविवार को राहत सामग्रियों की पहली खेप भेजी थी।

पहली खेप में भी टेंट, दवाईयों समेत कई उपयोगी वस्तुएं 
इससे पहले सोमवार को भी भारत सरकार की तरफ से राहत सामग्री नेपाल भेजी गई थी। भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने उपप्रधानमंत्री पूर्ण बहादुर खड़का को सौंपी। राहत सामग्री ग्रहण करते हुए खड़का ने भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संकट के समय भारत की तरफ से भेजी गई यह राहत सामग्री भूकंप पीड़ितों के लिए काफी मददगार साबित होगी। पहली खेप में 11 टन से अधिक की सामग्री में टेंट, दवाईयों के अलावा दैनिक उपयोग की वस्तुएं रहीं। 

बता दें कि नेपाल के जाजरकोट और रूकुम पश्चिम में भूकम्प के कारण 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन हजार से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा है। इस त्रासदी के बाद नेपाल को मदद भेजने वाला भारत पहला देश है।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 8177597
आखरी अपडेट: 17th Sep 2024