देश के युवाओं को एक ही जगह पर सभी-सरकारी प्लेटफॉर्म के रूप में सेवा देने के लिए मेरा युवा भारत (माय भारत) को एक स्वायत्त निकाय के रूप में स्थापित किया गया है। अब मेरा युवा भारत (माई भारत) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने वाले युवाओं की संख्या 35 लाख से अधिक हो गई है।
विकसित भारत की युवा शक्ति बनाने का एक माध्यम
दरअसल, देश के हर युवा को समान अवसर प्रदान करने के विजन के अनुरूप, माय भारत, प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए सरकार के हर हिस्से में एक सक्षम तंत्र प्रदान कर रहा है। यह भारत की युवा शक्ति को विकसित भारत की युवा शक्ति बनाने का एक माध्यम बन रहा है।
माई भारत का उद्देश्य युवाओं को सामुदायिक परिवर्तन के एजेंट और राष्ट्र निर्माता बनने के लिए प्रेरित करना और उन्हें सरकार और नागरिकों के बीच 'युवा सेतु' के रूप में कार्य करने में सक्षम बनाना है। 'माय भारत' प्लेटफॉर्म से देश में 'युवाओं के नेतृत्व वाले विकास' को खासा बढ़ावा मिलेगा।
क्या है मेरा युवा भारत (माई भारत)
पीएम मोदी ने 31 अक्टूबर 2023 को नई दिल्ली में कर्तव्य पथ से देश के युवाओं के लिए 'मेरा युवा भारत (माई भारत)' प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया। यह युवा विकास और युवाओं के नेतृत्व में विकास के लिए एक अहम प्रौद्योगिकी-संचालित साधन है। इसका उद्देश्य युवाओं को उनकी आकांक्षाओं को साकार करने और “विकसित भारत” के निर्माण में योगदान देने के लिए उन्हें समान अवसर प्रदान करना है। यह 'फिजिटल प्लेटफॉर्म' (भौतिक+डिजिटल) है जिसमें शारीरिक गतिविधि के साथ-साथ डिजिटल रूप से जुड़ने का अवसर भी शामिल है। इसके माध्यम से आप विभिन्न व्यवसायों, एनजीओ और अनुभवात्मक शिक्षण से जुड़ सकते हैं।
युवाओं के बीच हो रही लोकप्रिय
पीएम मोदी मोदी ने वीर बाल दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में युवाओं से बड़ी संख्या में मेरा युवा भारत (माई भारत) पोर्टल पर पंजीकरण करके पोर्टल से जुड़ने की अपील की। इस दौरान उन्होंने युवा श्रोताओं को विकसित भारत के सपनों और संकल्प से युवाओं को जोड़ने के राष्ट्रव्यापी अभियान के बारे में बताया। उन्होंने कहा ''यह मंच अब देश की युवा बेटियों और बेटों के लिए एक बड़ी संस्था बन रहा है।''
हाल के अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में भारतीय एथलीटों की सफलता पर प्रकाश डालते हुए पीएम ने कहा कि अधिकांश एथलीट ग्रामीण क्षेत्रों के मध्यमवर्गीय परिवारों से आते हैं। पीएम मोदी ने उनकी सफलताओं का श्रेय खेलो इंडिया अभियान को दिया, जो उनके घरों के पास बेहतर खेल और प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान करता है तथा पारदर्शी चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करता है। उन्होंने कहा कि यह युवाओं के कल्याण को प्राथमिकता देने का परिणाम है।
देश भर के युवा माई भारत पोर्टल (https://www.mybharat.gov.in/) पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं और पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न अवसरों और खेल आयोजनों के लिए नाम दर्ज कर सकते हैं।