प्रतिक्रिया | Tuesday, September 17, 2024

18/12/23 | 5:39 pm

राज्यसभा से भी 45 सांसद निलंबित, सत्र में अब तक कुल 92 सांसदों पर एक्शन

लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी सोमवार को बड़ी संख्या में सांसदों को वर्तमान सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। इसमें कांग्रेस नेता जयराम रमेश, रणदीप सिंह सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल सहित कुल 45 सांसद हैं।

एक सदस्य को शुक्रवार को निलंबित किया जा चुका है। इसको मिलाकर राज्यसभा से अबतक 46 सांसदों को अनुचित आचरण के लिए निलंबित किया गया है।

दूसरी ओर लोकसभा में भी आज 33 सांसदों को निलंबित किया गया। 13 सांसदों को पहले ही सदन से निलंबित किया जा चुका था। कुल मिलाकर लोकसभा और राज्यसभा से 92 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है।

सोमवर को लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी सहित 30 सदस्यों को बाकी सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा तीन सदस्यों का विषय आचार समिति को भेजा गया और तब तक के लिए उन्हें भी निलंबित कर दिया गया। इस तरह आज कुल 33 सदस्यों को सदन से निलंबित किया गया। इसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

इस बीच, कांग्रेस, डीएमके, टीएमसी, जेडीयू, एनसीपी और अन्‍य दलों के सदस्‍य सदन के बीचोबीच आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस पर संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में यह फैसला किया गया था कि सदन में पर्चे नहीं दिखाए जाएंगे। लेकिन विपक्ष के सदस्‍य ऐसा कर रहे हैं।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 8179269
आखरी अपडेट: 17th Sep 2024