राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने रविवार को छठ पूजा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। एक्स पर प्रेषित शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा- ‘छठ पूजा के पावन पर्व पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देती हूँ। छठ पूजा सूर्यदेव की आराधना करने के साथ ही जलस्रोतों की पूजा करने का अवसर भी है। प्रकृति से जुड़ा यह पर्व हमें पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करता है। आइए, इस शुभ अवसर पर हम विकास और पर्यावरण का संतुलन बनाकर आगे बढ़ने का संकल्प लें।’
https://x.com/rashtrapatibhvn/status/1726095671717925043?s=20
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी रविवार को सूर्योपासना के महापर्व छठ पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने भगवान सूर्य से हर किसी के जीवन में खुशहाली लाने की प्रार्थना की।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर प्रेषित शुभकामना संदेश में कहा-‘महापर्व छठ के संध्या अर्घ्य के पावन अवसर पर अपने सभी परिवारजनों को मेरी अनंत शुभकामनाएं। सूर्यदेव की वंदना हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे। जय छठी मइया।’
https://x.com/narendramodi/status/1726056506423185488?s=20