वाइब्रेंट गुजरात 2024 के तहत जर्मनी गए गुजरात सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने एक प्रमुख जर्मन विशेष रसायन निर्माण कंपनी “कोवेस्ट्रो” के साथ 5.7 मिलियन यूरो के इन्वेस्टमेंट इंटेंशन पर हस्ताक्षर किए हैं।
इन्वेस्टमेंट इंटेंशन के तहत “कोवेस्ट्रो” भारत में करेगी अपने उत्पादों का निर्माण
इन्वेस्टमेंट इंटेंशन के तहत “कोवेस्ट्रो” भारत में अपने नए उत्पादों का निर्माण करेगी, जिसका लक्ष्य इंपोर्ट सब्स्टिटूशन के साथ-साथ ग्लोबल एक्सपोर्ट भी है। यह गुजरात को वैश्विक कंपनियों के लिए “मेक इन इंडिया” के लिए एक मॉडल बनेगा।
गुजरात को मिलेगा फायदा
इसके अलावा गुजरात में ग्रीनफील्ड निवेश के लिए एलान्टास जीएमबीएच और उनके सहयोगियों के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
आत्मनिर्भर भारत के लिए एक और कदम आगे
इस एमओयू का उद्देश्य इम्पोर्ट सब्स्टीट्यूशन पर फोकस्ड प्रोडक्ट्स का निर्माण करना और आत्मनिर्भर भारत के लिए एक और कदम आगे बढ़ाना है। एलान्टास जीएमबीएच और उसके सहयोगी गुजरात में अत्याधुनिक संयंत्र स्थापित करने में 500 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करेंगे।