प्रतिक्रिया | Sunday, October 13, 2024

29/03/24 | 10:59 am

विदेशमंत्री एस.जयशंकर का दो दिवसीय मलेशियाई दौरा सफलतापूर्वक सम्पन्न,डिजिटल क्षेत्र के विकास पर जोर

विदेशमंत्री एस. जयशंकर का दो दिवसीय मलेशियाई दौरा बीते गुरुवार (28 मार्च) को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने मलेशियाई मंत्रियों के साथ हुई बैठकों पर प्रकाश डाला। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर बिन इब्राहिम से मुलाकात की। एस.जयशंकर भारत और मलेशिया के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के लिए मलेशियाई प्रधानमंत्री की सराहना की।

मुलाकात के दौरान जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं। विदेशमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि यह दृष्टिकोण दोनों देशों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण एजेंडे को तैयार करने में मददगार साबित होगा। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा‌ इस दौरान क्षेत्रीय विकास पर भी प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ बातचीत हुई।

इसके बाद उन्होंने विदेश मंत्री मोहम्मद हसन से भी मुलाकात की और विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के विषयों पर भी चर्चा किया। वहीं एस.जयशंकर ने डिजिटल मंत्री गोबिंद सिंह देव से भी डिजिटल क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग पर बातचीत हुई। अपनी यात्रा के दौरान विदेशमंत्री एस.जयशंकर ने उद्योग जगत के सीईओ और नेताओं के साथ एक गोलमेज बैठक की।

यात्रा के दौरान विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने की भारतीय प्रवासियों से मुलाकात

विदेशमंत्री मलेशिया में रह रहे भारतीय प्रवासियों के सदस्यों से मिलकर बातचीत की और भारत-मलेशिया संबंधों में उनके योगदान की प्रशंसा की। बाद में, उन्होंने मलेशियाई भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष टैन विग्नेश्वरन से भी मुलाकात की। बता दें कि मलेशिया आसियान और एक्ट ईस्ट नीति में भारत का एक प्रमुख भागीदार देश है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि विदेशमंत्री की मलेशिया यात्रा ने उन्नत रणनीतिक साझेदारी को और विकसित करने में महत्वपूर्ण होगा।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 9465323
आखरी अपडेट: 13th Oct 2024