प्रतिक्रिया | Thursday, October 03, 2024

15/12/23 | 11:33 am

विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित 

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही आज शुक्रवार को 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में विपक्ष के हंगामे के चलते संसद की कार्यवाही को रोकना पड़ा है। 

सुबह 11 बजे लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई 

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर विपक्षी नेता प्ले कार्ड लेकर सदन के बीचो-बीच आ गए और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद पीठासीन अधिकारी राजेंद्र अग्रवाल ने सदन की कार्यवाही 2:00 बजे तक के लिए स्थगित दी। बता दें सुबह 11 बजे लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई थी। 

स्थगन प्रस्ताव पर सभापति ने नहीं दी अनुमति तो शुरू हुआ हंगामा

राज्यसभा में पेपर रखे जाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभापति जगदीश धनकड़ ने कहा कि उन्हें संसद की सुरक्षा में हुई चूक के विषय पर कई स्थगन प्रस्ताव प्राप्त हुए। मगर वह अनुमति नहीं दे सकते। इस पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख कार्यवाही को 2:00 बजे तक के लिए स्थापित कर दिया गया। 

सभापति ने सत्ता पक्ष, विपक्ष और पार्टियों के फ्लोर लीडर को अपने कक्ष में बुलाया

सभापति ने सत्ता पक्ष, विपक्ष के नेताओं के अलावा पार्टियों के फ्लोर लीडर को बैठक के लिए अपने कक्ष में बुलाया। आम आदमी पार्टी के सदस्य राघव चड्ढा को सभापति ने एक विषय पर टोका। उन्होंने कहा कि वह पहले ऐसे व्यक्ति हैं जो दोषी साबित होने और सजा पाने के बाद भी हंस रहे थे। उल्लेखनीय है कि राघव चड्ढा सदन की आचार समिति द्वारा एक विषय में दोषी ठहराए गए थे और इस दौरान उनके निलंबन को उनकी सजा के तौर पर माना गया था।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 8986668
आखरी अपडेट: 4th Oct 2024