प्रतिक्रिया | Saturday, December 14, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

05/01/24 | 10:58 am

printer

शिक्षा मंत्रालय ने ‘PRERANA’ प्रोग्राम किया लॉन्च, 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को मिलेगा लाभ

शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने 'प्रेरणा: अनुभव पर आधारित एक शिक्षण कार्यक्रम' की शुरूआत की है। इसका उद्देश्य सभी प्रतिभागियों को एक सार्थक, अद्वितीय और प्रेरणादायक अनुभव प्रदान करना है। भारत सरकार की इस पहल से उन्हें नेतृत्व के गुणों के साथ सशक्त बनाया जा सकेगा।

9-12 कक्षा के छात्रों के लिए ये प्रोग्राम

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस संबंध में शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि ‘प्रेरणा’ नौवीं से बारहवीं कक्षा के चयनित छात्रों के लिए एक सप्ताह तक चलने वाला आवासीय कार्यक्रम है। यह एक अनुभवात्मक और प्रेरणादायक शिक्षण कार्यक्रम है। देश के विभिन्न हिस्सों से हर सप्ताह 20 चयनित छात्रों में 10 लड़के और 10 लड़कियों का एक बैच कार्यक्रम में भाग लेगा।

वर्नाक्युलर स्कूल से चलेगा प्रेरणा कार्यक्रम 

‘प्रेरणा कार्यक्रम’ भारत के सबसे पुराने शहरों में से एक, वडनगर, जिला मेहसाणा, गुजरात में 1888 में स्थापित वर्नाक्युलर स्कूल से चलेगा। कार्यक्रम के बाद प्रतिभागी प्रेरणा के लोकाचार को अपने-अपने समुदायों में ले जाएंगे, परिवर्तन निर्माता बनेंगे और दूसरों को प्रेरित करने के लिए सकारात्मक बदलाव लाएंगे। 

प्रेरणा कार्यक्रम से जुड़ने के यहां करें पंजीकरण

प्रेरणा कार्यक्रम से जुड़ने के लिए छात्र prerana.education.gov.in वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। आईआईटी गांधीनगर द्वारा तैयार प्रेरणा स्कूल का पाठ्यक्रम नौ मूल्य आधारित विषयों-स्वाभिमान और विनय, शौर्य और साहस, परिश्रम और समर्पण, करुणा और सेवा, विविधता और एकता, सत्यनिष्ठा और शुचिता, नवचार और जिज्ञासा, श्रद्धा और विश्वास, और स्वतंत्रता और कर्तव्य पर आधारित है। 

प्रतिष्ठित संस्थानों के सलाहकारों से मिलेगा मार्गदर्शन 

इन विषयों पर आधारित कार्यक्रम युवाओं को प्रेरित करेगा और भारत की विविधता में एकता के प्रति सम्मान को बढ़ावा देगा। “वसुधैव कुटुंबकम” की भावना को मूर्त रूप देगा और आज के युवाओं को विकसित भारत के लिए एक मशाल धारक बनाने में योगदान देगा। इस प्रयास के लिए, प्रतिभागियों को प्रतिष्ठित संस्थानों के सलाहकारों द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा।

प्रतिभागियों को मिलेगा यह लाभ 

दिन-वार कार्यक्रम अनुसूची में योग, माइंडफुलनेस और ध्यान सत्र शामिल होंगे, जिसके बाद अनुभवात्मक शिक्षा, विषयगत सत्र और दिलचस्प शिक्षण गतिविधियां शामिल होंगी। शाम की गतिविधियों में प्राचीन और विरासत स्थलों का दौरा, प्रेरणादायक फिल्म स्क्रीनिंग, मिशन जीवन रचनात्मक गतिविधियां, प्रतिभा शो आदि शामिल होंगे, जो समग्र शिक्षण दृष्टिकोण सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा, छात्र स्वदेशी ज्ञान प्रणालियों, नवीनतम अत्याधुनिक तकनीकों और प्रेरणादायक व्यक्तित्वों से सीख लेकर विविध गतिविधियों में संलग्न होंगे।

आगंतुकों: 13025124
आखरी अपडेट: 14th Dec 2024