प्रतिक्रिया | Wednesday, July 09, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

02/01/24 | 9:19 pm

printer

सरकार चीन से निपटने में यथार्थवाद की धारा के अनुरूप कर रही काम: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने अपनी किताब ‘Why Bharat Matters’ पर बात करते हुए चीन, पाकिस्तान, कनाडा जैसे अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मुद्दों पर खुलकर बात की।

पाकिस्तान के मुद्दे पर बातचीत में विदेश मंत्री ने कहा, “पाकिस्तान लंबे समय से सीमा पार से आतंकवाद का इस्तेमाल भारत पर बातचीत के लिए दबाव बनाने के लिए कर रहा है। ऐसा नहीं है कि हम अपने पड़ोसी के साथ बातचीत नहीं करेंगे, परन्तु हम उन शर्तों के आधार पर बातचीत नहीं करेंगे जो उन्होंने (पाकिस्तान) रखी हैं, जिसमें बातचीत की मेज पर लाने के लिए आतंकवाद की प्रथा को वैध और प्रभावी माना जाता है।”

चीन के साथ संबंधों के सवाल पर एस जयशंकर ने कहा, “शुरुआत से ही नेहरू और सरदार पटेल के बीच चीन को कैसे जवाब दिया जाए इस मुद्दे पर तीव्र मतभेद रहा है। मोदी सरकार चीन से निपटने में सरदार पटेल द्वारा शुरू की गई यथार्थवाद की धारा के अनुरूप काम कर रही है। हमने ऐसे रिश्ते बनाने की कोशिश की है जो आपसी संबंधों पर आधारित हों। जब तक उस पारस्परिकता को मान्यता नहीं दी जाती, इस रिश्ते का आगे बढ़ना मुश्किल होगा।”

'भारत' शब्द को लेकर चल रही बहस पर भी विदेश मंत्री ने खुलकर अपनी बात रखी, उन्होंने कहा, “अभी बहुत सक्रिय बहस चल रही है। कई मायनों में लोग उस बहस का इस्तेमाल अपने संकीर्ण उद्देश्यों के लिए करते हैं। 'भारत' शब्द का सिर्फ एक सांस्कृतिक सभ्यतागत अर्थ नहीं है। बल्कि यह आत्मविश्वास है, पहचान है और आप खुद को कैसे समझते हैं और दुनिया के सामने क्या शर्तें रख रहे हैं, यह भी है। यह कोई संकीर्ण राजनीतिक बहस या ऐतिहासिक सांस्कृतिक बहस नहीं है। यह एक मानसिकता है। अगर हम वास्तव में अगले 25 वर्षों में 'अमृत काल' के लिए गंभीरता से तैयारी कर रहे हैं और 'विकसित भारत' की बात कर रहे हैं, तो यह तभी संभव हो सकता है जब आप 'आत्मनिर्भर भारत' बनें।”

भारत-कनाडा संबंधों और खालिस्तानी मुद्दे पर विदेश मंत्री ने कहा, “मुख्य मुद्दा यह है कि कनाडा की राजनीति में खालिस्तानी ताकतों को बहुत जगह दी गई है और उन्हें ऐसी गतिविधियों में शामिल होने की छूट दी गई है जिससे संबंधों को नुकसान पहुंच रहा है। मुझे लगता है कि ये न भारत के हित में हैं और न कनाडा के हित में हैं।”

आगंतुकों: 32390890
आखरी अपडेट: 9th Jul 2025