प्रतिक्रिया | Thursday, October 03, 2024

23/11/23 | 4:30 pm

सिनेमा दर्शकों के लिए storytelling को विश्वसनीय बनाता है : अभिनेता केके मेनन

जाने-माने लोकप्रिय अभिनेता केके मेनन ने बुधवार को गोवा में 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में आयोजित 'इन-कन्वर्सेशन' सत्र में कहा कि सिनेमा की अवधारणा दर्शकों के लिए कथावाचन को यथासंभव विश्वसनीय बनाना है। गोवा में इफ्फी में कला अकादमी में शिव रवैल, के के मेनन, बाबिल खान, दिव्येंदु शर्मा, आयुष गुप्ता और तान्या बामी सहित 'द रेलवे मेन' के शानदार कलाकारों और क्रू के साथ बातचीत का सत्र आयोजित किया गया, जिन्होंने वास्तविक कहानियों पर्दे पर लाने की कला में गहराई से अध्ययन किया।

इफ्फी में 20 से अधिक सत्रों का आयोजन

गोवा में 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव मास्टरक्लास और इन-कन्वर्सेशन सत्र सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (SRFTI), एनएफडीसी (NFDC), फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) और ईएसजी (ESG) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए जा रहे हैं। फिल्म निर्माण के हर पहलू में छात्रों और सिनेमा के प्रति उत्साह रखने वाले लोगों को प्रोत्साहन देने के लिए इस वर्ष मास्टरक्लास और इन-कन्वर्सेशन सहित 20 से अधिक सत्रों का आयोजन हो रहा हैं।

स्टेशन मास्टर के चरित्र में केके मेनन 

अभिनेता केके मेनन ने गोवा में 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में आयोजित 'इन-कन्वर्सेशन' सत्र में कहा कि भारतीय फिल्म उद्योग में तीस वर्ष का सफर पूर्ण करने के बाद भी महत्वपूर्ण फिल्में बनाने के लिए उत्साह की भावना अभी भी बनी हुई है। के.के मेनन ने कहा कि द रेलवे मेन सीरीज में स्टेशन मास्टर के चरित्र की सत्यनिष्ठा मेरे लिए एक विशेष कार्यस्थल के भीतर विभाग और भूमिका की पराकाष्ठा को जानने के लिए बहुत दिलचस्प हो जाती है। केके मेनन 'द रेलवे मेन सीरीज' में आर माधवन, इरफान खान के बेटे बाबिल खान और दिव्येंदु शर्मा समेत मुख्य भूमिका निभा रहें हैं।

भोपाल गैस कांड पर आधारित है वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' 

दरअसल ‘द रेलवे मैन’ मुख्य रूप से भारतीय रेलवे के कर्मचारियों पर केंद्रित है जिन्होंने मध्य प्रदेश के भोपाल में दो-तीन दिसंबर, 1984 की दुर्भाग्यपूर्ण रात को यूनियन कार्बाइड के संयंत्र से अत्यधिक मात्रा में जहरीली गैस के रिसाव के दौरान कई लोगों की जान बचाई थी। यशराज फिल्म्स की इस सीरीज का निर्देशन शिव रवैल ने किया है। यह सीरीज 18 नवम्बर  को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। 

बुधवार को अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में एक सत्र के दौरान फिल्म निर्देशक शिव रवैल ने कहा कि  'द रेलवे मेन' वेब सीरीज 1984 की भोपाल गैस त्रासदी की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसे ‘‘भारत के आधुनिक इतिहास में सर्वाधिक भयावह रात’’ कहा जाता है। 

एक वास्तविक घटना पर चार एपिसोड की सीरीज

 सत्र  दौरान एक वास्तविक घटना पर चार एपिसोड की श्रृंखला बनाने के कारण के सवाल का उत्तर देते हुए, निर्देशक, शिव रवैल ने कहा कि एक फिल्म निर्माता के लिए, स्वयं को आगे बढ़ाना और दर्शकों को सबसे कठिन कहानी कहना सिनेमा निर्माण का सबसे अच्छा भाग है। उन्होंने कहा कि आशा, साहस और मानवता के दृष्टिकोण से भारत के इतिहास की वास्तविक घटना के संदर्भ में कहानी कहना 'द रेलवे मेन' के निर्माण के पीछे का मुख्य विचार था।  

वास्तविक घटनाओं पर आधारित कंटेंट OTT Platform पर दर्शक जुटाने का आधार

 नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज प्रमुख तान्या बामी ने कहा कि 'ऐसी विषयवस्तु पर काम करना जो रुझानों के अनुकूल हो और जिसे दर्शकों के लिए प्रामाणिक कहानी में बदला जा सके, ऐसे कंटेंट अब ओटीटी प्लेटफार्मों के लिए अधिकतम दर्शक जुटाने का आधार है।
गोवा में 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव मास्टरक्लास और इन-कन्वर्सेशन सत्र सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (SRFTI), एनएफडीसी (NFDC), फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) और ईएसजी (ESG) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए जा रहे हैं। फिल्म निर्माण के हर पहलू में छात्रों और सिनेमा के प्रति उत्साह रखने वाले लोगों को प्रोत्साहन देने के लिए इस वर्ष मास्टरक्लास और इन-कन्वर्सेशन सहित 20 से अधिक सत्रों का आयोजन हो रहा हैं।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 8986476
आखरी अपडेट: 4th Oct 2024