प्रतिक्रिया | Tuesday, September 10, 2024

28/11/23 | 3:13 pm

सिलक्यारा सुरंग रेस्क्यू ऑपरेशन : किसी भी समय बाहर आ सकते हैं 41 श्रमिक, सुरंग में फंसे श्रमिकों तक पहुंची रेस्क्यू टीम

उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिलक्यारा निर्माणाधीन सुरंग के अंदर पिछले 16 दिन से फंसे 41 मजदूरों के सुरक्षित बाहर निकलने का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। ऐसे में अब वो घड़ी बहुत नजदीक आ गई है जब इन तमाम प्रयासों के बाद सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। 

रेस्क्यू टीम श्रमिकों तक पहुंचने में हुई कामयाब 

सुरंग के अंदर रेस्क्यू में जुटे अधिकारियों, विशेषज्ञों और श्रमिकों ने जो जानकारी दी है, उसके अनुसार सुरंग में ड्रिलिंग पूरी हो गई है। रेस्क्यू टीम श्रमिकों तक पहुंचने में कामयाब हो गई है। 

मुख्यमंत्री धामी ने ट्वीट कर दी जानकारी 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। वे सिलक्यारा टनल पर पहुंच भी गए हैं। सिलक्यारा निर्माणाधीन सुरंग में लगभग 57 मीटर तक पाइप पुश किए जाने थे और यह कार्य पूरा हो गया है। इस बीच एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों को भी सुरंग के अन्दर बुला लिया गया था और वह सुरंग में फंसे श्रमिकों तक पहुंच गई हैं। यहां पर फोर्स बढ़ा दी गई है। एंबुलेंस, डॉक्टर और सुरक्षा भी मौके पर मौजूद हैं। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी लोगों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। आज श्रमिकों का सुरंग से बाहर निकलना लगभग तय है।

मुख्यमंत्री धामी फिर पहुंचे सिलक्यारा सुरंग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फिर पहुंचे सिलक्यारा निर्माणाधीन टनल के रेस्क्यू ऑपरेशन सफल होने पर उन्होंने पूरी टीम की पीठ थपथपाई है। उन्होंने बताया कि सभी श्रमिकों का स्वास्थ्य प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण के बाद अस्थाई चिकित्सालय स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया जाएगा।

इसके पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि सिलक्यारा टनल में ड्रिलिंग के बाद टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है। जल्द ही सभी श्रमिक भाइयों को सुरंग के अंदर से बाहर निकाल लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा और करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना रंग लाई है।

https://x.com/pushkardhami/status/1729419203395125658?s=20

प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम धामी से ली सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पुनः फोन कर उत्तरकाशी की सिलक्यारा निर्माणाधीन सुरंग में फंसे श्रमिकों के राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में जानकारी ली। प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री धामी से सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों का कुशलक्षेम जाना। प्रधानमंत्री ने ड्रिलिंग के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों के साथ ही उन्हें बाहर निकालने के राहत बचाव कार्य में जुटे लोगों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखे जाने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों के परिजनों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। साथ ही प्रधानमंत्री ने आगामी रणनीति पर भी चर्चा की। वहीं मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री को मैन्युअली ड्रिलिंग कार्य की जानकारी दी।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 7851026
आखरी अपडेट: 10th Sep 2024