प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल की तरह इस साल भी दिवाली का त्योहार देश के सौनिकों के साथ सरहद पर मनाएंगे। इस दौरान सेना के जवानों के साथ कुछ वक्त बिताएंगे और उन्हें मिठाई भी खिलाएंगे। दुनियाभर में आज धूमधाम से दीपावली मनाई जा रही है,ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने हिमाचल प्रदेश के लेप्चा पहुंचे चुके हैं। इसकी तस्वीरें उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर भी शेयर की हैं।
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और भारतीय सेना की टुकड़ियां चीन की सीमा के पास हिमाचल के लेप्चा में तैनात हैं। हिमाचल प्रदेश चीन के साथ 260 किमी लंबी सीमा साझा करता है।
पीएम मोदी ने देशवासियों को दिवाली की बधाई दी
आईटीबीपी की पांच बटालियनें 20 चौकियों पर तैनात हैं जो चीन से लगी सीमा की रक्षा करती हैं, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर देशवासियों को दिवाली की बधाई देते हुए कहा, ‘देश के अपने सभी परिवारजनों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं दीं। ये खास त्योहार आपके जीवन में खुशियां, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लाए। इससे पहले पीएम ने दिवाली को लेकर लोगों से स्वदेशी उत्पादन खरीदने की अपील की थी।
पीएम मोदी ने की इस दिवाली वोकल फाॅर लोकल की अपील
पीएम मोदी ने अपने एक संदेश में देशवासियों से इस दिवाली नमो ऐप पर वोकल फॉर लोकल के साथ भारत की उद्यमशीलता और रचनात्मक भावना का जश्न मनाएं। ऐसे उत्पाद खरीदें जो स्थानीय स्तर पर बनाए गए हों।
पीएम मोदी ने नमो ऐप पर उत्पाद या निर्माता के साथ सेल्फी साझा करने के साथ अपने मित्रों और परिवार को इस कड़ी में शामिल होने और सकारात्मकता की भावना फैलाने का आह्वान किया।
सेना के साथ दीवाली मनाने की परम्परा 2014 में पीएम मोदी ने की थी शुरुआत
प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने के बाद से हर साल नरेंद्र मोदी दिवाली मनाने के लिए सैनिकों के बीच पहुंचते हैं। नरेंद्र मोदी ने 2014 में दीपावली के मौके पर सियाचिन ग्लेशियर में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी। 2015 में पंजाब के अमृतसर में जवानों के साथ दिवाली मनाई। साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के किन्नौर में सैनिकों के बीच दीपावली मनाई तो 2017 में जम्मू-कश्मीर के गुरेज में सैनिकों के साथ प्रधानमंत्री ने दीपों का पर्व मनाया था।
इसके बाद वर्ष 2018 में पीएम मोदी ने उत्तराखंड के केदारनाथ हरसिल गांव में भारत-चीन सीमा के पास सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ दिवाली मनाई। साल 2019 में जम्मू संभाग के राजौरी के सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। प्रधानमंत्री ने वर्ष 2020 में दिवाली राजस्थान के जैसलमेर में, 2021 में राजौरी जिला के नौशहरा सेक्टर में सेना के जवानों के साथ तो वहीं 2022 में करगिल की पहाड़ियों पर दिवाली मनाई थी।