प्रतिक्रिया | Saturday, December 14, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

25/11/23 | 10:34 am

printer

राजस्थान विधानसभा चुनाव : सुबह 9 बजे तक 9.77 फीसदी मतदान,वसुंधरा-पायलट ने डाला वोट 

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज शनिवार को प्रदेश की कुल 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक सुबह 9 बजे तक प्रदेश में 9.77 फीसदी मतदान हुआ है। जयपुर, जोधपुर समेत कई शहरों में सुबह से ही लंबी कतारें दिख रही हैं।
 
इस बार 199 सीटों पर हो रहा है चुनाव 

श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण करणपुर सीट पर चुनाव स्थगित हो गया है। 199 सीटों पर हो रहे चुनाव में करीब डेढ़ सौ सीटों पर सत्तारूढ़ कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच सीधा मुकाबला होने के आसार हैं। राज्य में 200 में से 199 सीट पर मतदान हो रहा है, जहां 5.25 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डाल सकेंगे।

गहलोत सरदारपुरा से तो वसुंधरा राजे झालरापाटन से मैदान में

सीएम अशोक गहलोत अपनी परंपरागत सीट जोधपुर की सरदारपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालावाड़ जिले की झालरापाटन और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ तारानगर से चुनाव मैदान में हैं। तो वहीं, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट टोंक सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं।

इस चुनाव में कई भाजपा सांसदों की भी प्रतिष्ठा दांव पर है। सांसद (राजसमंद ) दीया कुमारी जयपुर की विद्याधर नगर, बाबा बालकनाथ (अलवर) अलवर की तिजारा, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद (जयपुर ग्रामीण) राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जयपुर की झोटवाड़ा, सांसद (अजमेर) भागीरथ चौधरी अजमेर की किशनगढ़, सांसद (जालोर) देवजी पटेल सांचौर, नरेंद्र खींचड़ (झुंझुनूं की मंडावा और डॉ. किरोड़ीलाल मीणा (राज्यसभा सदस्य) सवाई माधोपुर सीट से चुनाव मैदान में हैं।

मतदान केंद्रों पर कैमरे की नजर 

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि 199 सीट पर 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है। राज्य में 36101 स्थानों पर कुल 51507 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 26,393 मतदान केन्द्रों से लाइव वेबकास्टिंग होगी। बता दें कि 2018 में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में 74.06 प्रतिशत मतदान हुआ था।

राजस्थान में मुख्य मुकाबला हमेशा की तरह भाजपा और कांग्रेस के बीच है। चुनाव के नतीजे तय करेंगे कि राजस्थान में इस बार कौन सी पार्टी राजस्थान में सत्ता पर काबिज होगी।

ऐप से हर दो घंटे में वोटिंग प्रतिशत की मिलेगी जानकारी

चुनाव आयोग ने हर दो घंटे में मतदान केंद्रों से मत प्रतिशत की जानकारी के लिए सभी पीठासीन अधिकारियों से ऐप डाउनलोड कराया है। पीठासीन अधिकारी हर दो घंटे बाद ऐप पर मत प्रतिशत अपडेट करेंगे, जिससे विधानसभा क्षेत्र और जिले को अपडेट मिलता रहेगा। जहां भी वोटिंग रुकने की शिकायत मिलेगी, वहां रिटर्निंग अधिकारी और सेक्टर अफसर पहुंचेंगे।

आगंतुकों: 12982020
आखरी अपडेट: 13th Dec 2024