केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण आज (मंगलवार) से मोरक्को के माराकेच की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हो गई हैं। इस दौरान वित्त मंत्री G20 FMCBG बैठकों के साथ-साथ विश्व बैंक समूह (WBG) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की वार्षिक बैठकों में भाग लेंगी। वार्षिक बैठकों में दुनिया भर के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंकर भाग लेंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास चौथी G20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।
इन देशों के साथ होगी द्विपक्षीय बैठक
वित्त मंत्री 11 से 15 अक्टूबर तक माराकेच में होने वाली अन्य बैठकों के अलावा इंडोनेशिया, मोरक्को, ब्राजील, स्विट्जरलैंड, जर्मनी और फ्रांस के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।
11 से 15 अक्टूबर को मोरक्को में बैठक
मंत्रालय के मुताबिक, विश्व बैंक समूह और IMF की वार्षिक बैठक 11 से 15 अक्टूबर को मोरक्को के माराकेच में हो रही है। सालाना बैठकों में दुनियाभर के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंकर भाग लेंगे। ये बैठकें आम तौर पर अक्टूबर में होती हैं। यह परंपरागत रूप से लगातार दो साल तक वॉशिंगटन डीसी में और तीसरे वर्ष किसी अन्य सदस्य देश में आयोजित की जाती हैं।
इस बार एफएमसीबीजी बैठक में वैश्विक अर्थव्यवस्था और क्रिप्टो संपत्तियों को लेकर 21वीं सदी की साझा चुनौतियों के समाधान करने हेतु बहुपक्षीय विकास बैंकों (एमबीडी) को मजबूत करने पर जोर होगा। इसके लिए एफएमसीबीजी बैठक में दो सत्र रखे गए हैं।
चौथी G20 एफएमसीबीजी बैठक के सत्र
– 21वीं सदी की साझा चुनौतियों से निपटने के लिए बहुपक्षीय विकास बैंकों (एमडीबी) को मजबूत करना
– वैश्विक अर्थव्यवस्था और क्रिप्टो परिसंपत्ति एजेंडा
इस संबंध में वित्त मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि अपनी यात्रा के दौरान वित्त मंत्री डब्ल्यूबीजी और आईएमएफ की वार्षिक बैठकों के साथ-साथ G-20 बैठकों, इंडोनेशिया, मोरक्को, ब्राजील, स्विट्जरलैंड, जर्मनी और फ्रांस के साथ निवेशक और द्विपक्षीय बैठकों के अलावा अन्य संबंधित बैठकों में भी हिस्सा लेंगी।
G20 एफएमसीबीजी की चौथी बैठक की भी संभालेंगी जिम्मेदारी
बताना चाहेंगे वार्षिक बैठकों में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री करेंगी। वहीं प्रतिनिधिमंडल में वित्त मंत्रालय तथा और भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी शामिल होंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास G20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों (एफएमसीबीजी) की चौथी बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।
G20 देशों, आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 65 प्रतिनिधिमंडलों की होगी भागीदारी
G20 एफएमसीबीजी बैठक में महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों के व्यापक परिदृश्य पर केंद्रित बहुपक्षीय चर्चाओं में G20 देशों, आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 65 प्रतिनिधिमंडलों की भागीदारी होगी। इस बैठक के दौरान, इंडिपेंडेंट एक्सपर्ट ग्रुप (आईईजी) द्वारा एमडीबी को मजबूत करने पर रिपोर्ट का सेगमेंट 2 भी जारी किया जाएगा। इससे पहले सेगमेंट 1 गांधीनगर, गुजरात में आयोजित तीसरी एफएमसीबीजी बैठक के दौरान जारी किया गया था।