प्रतिक्रिया | Sunday, December 08, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

भारत-अमेरिका के बीच दिल्ली में हुई 21वीं सैन्य सहयोग बैठक, रक्षा सहयोग को बढ़ावा

भारत-अमेरिका सैन्य सहयोग समूह (MCG) की 21वीं बैठक बीते बुधवार को नई दिल्ली में सम्पन्न हुई। इस बैठक की सह-अध्यक्षता लेफ्टिनेंट जनरल जेपी मैथ्यू और अमेरिकी इंडो-पैसिफिक कमांड के डिप्टी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जोशुआ एम.रुड ने की। बैठक के दौरान भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग को मजबूत करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता बनाए रखने के लिए सहयोग बढ़ाने पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई।

गौरतलब है कि भारत-अमेरिका सैन्य सहयोग समूह को रणनीतिक और संचालन स्तरों पर मुख्यालय, इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ और अमेरिकी इंडो-पैसिफिक कमांड के बीच नियमित वार्ताओं के माध्यम से रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए स्थापित किया गया है।

इससे पहले सोमवार को दोनों देशों के बीच वज्र प्रहार अभ्यास का 15वां संस्करण यूएस के इडाहो के ऑर्चिड कॉम्बैट ट्रेनिंग सेंटर में शुरू हुआ। भारतीय और अमेरिकी सेनाओं के बीच सैन्य सहयोग में यह एक महत्वपूर्ण विकास है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एडीजी पीआई ने बताया कि उद्घाटन समारोह के दौरान सैन्य टुकड़ियों ने एक-दूसरे का परिचय दिया और सांस्कृतिक जानकारियां साझा कीं, जिससे मित्रता और आपसी सम्मान को बढ़ावा मिला।

दिवाली त्योहार के चलते माहौल काफी उत्साहपूर्ण था, जिसमें भारतीय टुकड़ी ने अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। अभ्यास ‘वज्र प्रहार’ का उद्देश्य भारतीय सेना और अमेरिकी सेना के विशेष बलों के बीच सैन्य सहयोग, अंतर-संचालन क्षमता बढ़ाने और सर्वोत्तम अभ्यासों को साझा करने पर केंद्रित है।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 12691411
आखरी अपडेट: 8th Dec 2024