पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर जंगल में मुठभेड़ अभियान के दौरान 9 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। पुलिस का कहना है कि नक्सलियों के पास से स्वचालित हथियार बरामद किये गये हैं।
दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि नक्सलियों के पास से बड़ी संख्या में एसएलआर राइफल, .303 राइफल और .315 बोर राइफल बरामद की गई हैं। ऑपरेशन में शामिल सभी सुरक्षा बल के जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी।
इससे पहले आज दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती इलाके में पश्चिम बस्तर संभाग के माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद संयुक्त पुलिस टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। पुलिस बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ मंगलवार सुबह 10:30 बजे शुरू हुई।
केंद्रीय गृह मंत्री ने 24 अगस्त को छत्तीसगढ़ के रायपुर में छत्तीसगढ़ एवं पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ वामपंथी उग्रवाद (LWE) पर समीक्षा बैठक और अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा था कि वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ अभियान अब निर्णायक मोड़ पर है और मार्च, 2026 से पहले हम नक्सलवाद को देश से पूरी तरह समाप्त करने के प्रति कटिबद्ध हैं।
(इनपुट- एजेंसी)