प्रतिक्रिया | Wednesday, September 11, 2024

08/08/24 | 5:29 pm

दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान पर बंद हुआ मार्केट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

पूरे दिन उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत सपाट स्तर पर मामूली कमजोरी के साथ हुई थी। बाजार खुलने के कुछ देर बाद से ही तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से शेयर बाजार की चाल भी लगातार ऊपर-नीचे होती रही। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.73 प्रतिशत और निफ्टी 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

मिडकैप इंडेक्स 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद

आज के कारोबार में बैंकिंग और हेल्थ केयर सेक्टर के शेयरों में मामूली खरीदारी होती रही। दूसरी ओर आईटी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, एफएमसीजी, मेटल, ऑयल एंड गैस और टेक सेक्टर के शेयरों में लगातार बिकवाली होती रही। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.16 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

79,420.49 अंक के स्तर पर खुला सेंसेक्स

बीएसई का सेंसेक्स आज 47.52 अंक की मामूली गिरावट के साथ 79,420.49 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली के दबाव की वजह से इस सूचकांक में गिरावट आ गई। हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर ये सूचकांक उछल कर कुछ देर के लिए हरे निशान में भी पहुंचा, लेकिन थोड़ी ही देर बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इसने एक बार फिर लाल निशान में गोता लगा दिया। पूरे दिन की खरीद-बिक्री के बाद सेंसेक्स 79 हजार अंक के स्तर से भी नीचे लुढ़क कर 581.79 अंक की कमजोरी के साथ 78,886.22 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी ने 24,248.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 48.95 अंक टूट कर 24,248.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद दोपहर 12 बजे के करीब ये सूचकांक हरे निशान में 24,340.50 अंक के स्तर तक पहुंचने में सफल रहा। हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद मंदड़ियों ने बाजार में चौतरफा दबाव की स्थिति बना दी, जिसकी वजह से ये सूचकांक 217.80 की जोरदार गिरावट के साथ आज के सबसे निचले स्तर 24,079.70 अंक तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 180.50 अंक की कमजोरी के साथ 24,117 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
(इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार)

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 7858467
आखरी अपडेट: 10th Sep 2024