प्रतिक्रिया | Saturday, September 14, 2024

07/08/24 | 6:01 pm

तीन दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार तेजी

लगातार तीन दिन तक गिरावट का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार में आज (बुधवार) चौतरफा खरीदारी होती नजर आई। आज के कारोबार की शुरुआत शानदार मजबूती के साथ हुई थी। दिन के कारोबार में मुनाफा वसूली की वजह से इसकी चाल में कुछ गिरावट भी आई लेकिन दिन के दूसरे सत्र में खरीदारों ने लिवाली का जोर बना कर शेयर बाजार की चाल को दोबारा तेज कर दिया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.11 प्रतिशत और निफ्टी 1.27 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

79,565.40 अंक के स्तर पर खुला सेंसेक्स

बीएसई का सेंसेक्स आज 972.33 अंक उछल कर 79,565.40 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। बिकवाली का दबाव बनने पर सेंसेक्स लुढ़क कर 79,106.20 अंक के स्तर तक पहुंचा, वहीं खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर इस सूचकांक ने 1,046.13 अंक की बढ़त के साथ 79,639.20 अंक तक पहुंचने में सफलता भी पायी। बाजार में मुनाफा वसूली होने के बावजूद अच्छी बात ये रही कि ये सूचकांक लगातार 79 हजार अंक के ऊपर ही बना रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 874.94 अंक की तेजी के साथ 79,468.01 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी ने की 24,289.40 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 296.85 अंक की छलांग लगा कर 24,289.40 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक की चाल भी लगातार ऊपर नीचे होती रही। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 345.15 अंक की मजबूती के साथ 24,337.70 अंक तक पहुंचा। वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर ये सूचकांक 24,184.90 तक लुढ़क भी गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी ने 304.95 अंक की मजबूती के साथ 24,297.50 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ओएनजीसी 7.51 प्रतिशत, कोल इंडिया 6.39 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइज 3.69 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 3.33 प्रतिशत और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 3.32 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक 2.60 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 1.22 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.66 प्रतिशत, ब्रिटानिया 0.30 प्रतिशत और टाइटन कंपनी 0.27 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
(इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार)

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 8038186
आखरी अपडेट: 14th Sep 2024