प्रतिक्रिया | Saturday, October 05, 2024

26/09/24 | 10:10 am

अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर दौरे पर, पांच जनसभाओं को करेंगे संबोधित

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता, स्टार प्रचारक और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज (गुरुवार) जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार करेंगे। वह राज्य के पांच विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। यह जानकारी भाजपा ने अपने एक्स हैंडल पर साझा की है।

अमित शाह आज सबसे पहले सुबह पौने 11 बजे चेनानी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से रूबरू होंगे। वो चेनानी के केवी स्कूल में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाह उधमपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचेंगे। वो वहां के मोदी ग्राउंड में दोपहर 12 बजे जनसभा करेंगे। यहां से शाह बानी विधानसभा क्षेत्र जाएंगे। यहां के मेला ग्राउंड में उनकी जनसभा दोपहर पौने दो बजे होनी है। अपराह्न साढ़े तीन बजे शाह की जनसभा जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जसरोटा के बरवाल मोड़ पर होगी।

भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सबसे आखिर में मढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे। यहां के झिरी चौक ग्राउंड में अमित शाह शाम पौने पांच बजे पार्टी की जनसभा को संबोधित करेंगे।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 9044915
आखरी अपडेट: 5th Oct 2024