सेना प्रमुख (सीओएएस) जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज (शनिवार) जम्मू पहुंच रहे हैं। वो संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के साथ नियंत्रण रेखा और अंदरुनी इलाकों की सुरक्षा स्थिति का जायजा भी लेंगे।
सेना प्रमुख जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य बलों के अधिकारियों के साथ पुलिस मुख्यालय जम्मू में संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि सेना प्रमुख का दौरा जम्मू क्षेत्र में हाल की आतंकी घटनाओं और सीमापार आतंकवादियों की घुसपैठ पर केंद्रित रहेगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में सेना को कठुआ और डोडा जिलों में नुकसान उठाना पड़ा है और बलों ने अंदरुनी इलाकों में आतंकवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है।
(इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार)